आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा सीनियर सेकेंडरी परीक्षा अप्रैल-2021 के विद्यालयी परीक्षार्थियों के पास प्रमाण-पत्र तथा माइग्रेशन प्रमाण-पत्र प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों में 12 अगस्त को भेज दिए जाएंगे। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों के मुखियाओं को इस बारे सूचित किया गया है कि वे उनके विद्यालय के परीक्षार्थियों के पास प्रमाण-पत्र तथा माइग्रेशन प्रमाण-पत्र 12 अगस्त को प्रात: 11 से सायं 5 बजे तक तथा 13 अगस्त को प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि जिला भिवानी के प्रमाण-पत्र बोर्ड मुख्यालय के अध्यापक भवन में वितरित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त जिला दादरी के प्रमाण-पत्र खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, दादरी में वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यदि विद्यालय मुखिया स्वयं ये प्रमाण-पत्र प्राप्त नहीं कर सकते हैं तो अपने विद्यालय के किसी भी अध्यापक/प्राध्यापक को इस कार्य के लिए प्राधिकृत करें।