प्रवीण वालिया,करनाल:
लायंस क्लब करनाल द्वारा होटल नूर महल में इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर पिछले लगभग डेढ़ वर्ष में कोरोना महामारी  के दौरान  उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया को सम्मानित किया गया। बता दें कि उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने करनाल में कोरोना महामारी के दौरान बेड, ऑक्सीजन , चिकित्सक , दवाइयों आदि की उपलब्धता के साथ-साथ अस्पतालों की अन्य जरूरतों का भी विशेष ध्यान रखा। यही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुविधाओं का विस्तार किया गया। कोरोना वैक्सीन के प्रबंधन में भी अहम भूमिका निभाई और करनाल को महामारी से लडऩे में सक्षम बनाया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला को भी प्रशासन के साथ बेहतर तालमेल करने और आमजन के सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।
इस मौके पर लायंस क्लब के प्रधान विनीत भाटिया सहित लायंस क्लब के  सभी पदाधिकारी जिनमें विनोद खेतरपाल, आर एल शर्मा, रमेश मिड्डा, मोहिंद्र बत्रा, सुनीता खेतरपाल, मीनाक्षी गांधी, दिनेश छाबड़ा, के एल वर्मा,विनीत गोयल,धर्मेश गोयल,चमनलाल गुप्ता, अजय गोयल, भारत भूषण दुआ, वीरेंद्र मेहता, रमन गुप्ता तथा दीपक जोशी शामिल रहे।