Himachal News (आज समाज)धर्मशाला: केंद्रीय रेलवे मन्त्री अश्वनी वैष्णव ने संसद में राज्य सभा सांसद इन्दु बाला गोस्वामी को एक प्रश्न के उत्तर में बताया की पहली अप्रैल 2024 तक हिमाचल प्रदेश में आंशिकए पूरी तरह पड़ने वाली 255 किलो मीटर लम्बाई की चार नई रेलवे लाइनों का निर्माण कार्य योजना, कृति प्रगति पर है तथा इन रेलवे लाइनों के निर्माण कार्य पर 13ए168 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे तथा इनमे से मार्चए 2024 तक 6225 करोड़ रूपये लागत से 61 किलो मीटर लम्बी रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।
उन्होंने कहा की 63.5 किलोमीटर लम्बी भानुपल्ली, बिलासपुर, बेरी रेलवे लाइन और 30 किलो मीटर लम्बी चंडीगढ़-बद्दी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ निर्माण लागत को साँझा करके शुरू किया गया है।
रेलवे मन्त्री अश्वनी वैष्णव ने संसद में राज्य सभा सांसद इन्दु बाला गोस्वामी को बताया की भानुपल्ली.बिलासपुर.बेरी रेलवे लाइन के निर्माण के लिए कुल 124.02 हेक्टेयर भूमि की जरूरत के मुकाबले अब तक 79.57 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है तथा इस परियोजना पर अभी तक 5205 करोड़ रूपये खर्च किये गए हैं जबकि हिमाचल प्रदेश सरकार के पास 1351करोड़ की धनराशि बकाया है।