कहा, राजधानी में हर तरफ अपराध का बोलबाला, गृह मंत्री बने मूकदर्शक
आप सुप्रीमों ने गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा
Delhi Political News (आज समाज), नई दिल्ली। देश की राजधानी में लगातार हो रहे अपराधों को लेकर राजनीति पूरी तरह से गर्माई हुई है। एक तरफ जहां कांग्रेस आप और भाजपा को इसका जिम्मेदार ठहरा रही है तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी इसके लिए सीधे तौर पर गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराते हुए उनपर निशाना साध रही है। आप सुप्रीमों और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल इस मामले में लगातार अमित शाह पर निशाना साध रहे हैं।
इसी के चलते अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से दिल्ली में बढ़ते अपराध को लेकर अमित शाह से सवाल पूछे हैं। इसके साथ ही केजरीवाल ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है ताकि इस गंभीर मुद्दे पर खुलकर चर्चा की जा सके। गृह मंत्री को लिखे पत्र मे केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है। दिल्ली को अब अपराध की राजधानी के नाम से जाना जा रहा है। भारत के 19 मेट्रो शहरों में दिल्ली महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में नंबर वन पर, साथ ही हत्या के मामलों में दिल्ली नंबर वन पर है।
अपराध की राजधानी बनती जा रही राजधानी
केजरीवाल ने लिखा कि दिल्ली में जबरन वसूली वाले गैंग सक्रिय हुए। एयरपोर्ट और स्कूल को धमकी मिल रहीं हैं। ड्रग्स से जुड़े अपराधों में 350 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। मैं पूरी दिल्ली में लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। दिल्ली अब देश-विदेश में अपराध की राजधानी के रूप में पहचानी जा रही है। अरविंद केजरीवाल ने पत्र में लिखा कि मैं आपको यह पत्र इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि देश के गृह मंत्री होने के नाते दिल्ली की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी आपकी है।
यह बताते हुए बहुत दुख होता है कि दिल्ली अब देश और विदेश में अपराध की राजधानी के रूप में पहचानी जा रही है। दिल्ली में जहां महिलाओं के खिलाफ अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं जबरन वसूली करने वाले गिरोह और गैंगस्टर्स हर गली में सक्रिय हो चुके हैं। ड्रग्स माफिया पूरी दिल्ली में अपने पैर पसार चुके हैं। मोबाइल और चैन स्नैचिंग से पूरी दिल्ली परेशान है। आज अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिल्ली की सड़कों पर दिनदहाड़े गोलीबारी, हत्या, अपहरण और चाकूबाजी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली पुलिस ने वांटेड अपराधी को किया ढेर
ये भी पढ़ें : Delhi Weather : शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन पर हवा हुई साफ