कहा, केंद्र सरकार ने ग्रामीण विकास फंड के 5500 करोड़ रुपए रोके
Punjab CM News (आज समाज), पटियाला : प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र पंजाब के विकास में बाधा उत्पन्न कर रहा है। मान ने लुधियाना में गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की तरफ से प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार जारी है। जिससे प्रदेश के विकास में रुकावट पैदा हो रही है।
पंजाब सीएम ने कहा कि भारत जैसे विशाल देश में किसी भी राज्य के लिए यह संभव नहीं है कि वह अपने बलबूते लगातार विकास की राह पर चल सके। पंजाब जैसे राज्य जिसकी लंबी सीमा पड़ौसी देश के साथ लगती है उसके लिए केंद्र की तरफ से वित्तीय सहायता और भी ज्यादा जरूरी हो जाती है लेकिन केंद्र सरकार इसके विपरीत प्रदेश के हजारों करोड़ रुपए रोके बैठी है। मान ने कहा कि पंजाब का 5500 करोड़ का ग्रामीण विकास फंड रोक रखा है। जिसके चलते विकास कार्य रुके पड़े हैं।
किसान देश का अन्नदाता, केंद्र सम्मानजनक व्यवहार करे
इसके साथ ही मान ने कहा कि किसान पिछले करीब एक साल से बार्डरों पर आंदोलन पर बैठे हैं। पहली बार है कि किसानों को अपनी मांगें मनवाने के लिए आमरण अनशन करना पड़ रहा है। केंद्र को जल्द से जल्द इन किसानों को बुलाकर इनकी मांगें पूरी करनी चाहिए। किसान देश के अन्नदाता हैं, इनके साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए। आगे कहा कि देश को आजाद हुए इतने साल हो गए, लेकिन शहीदों के सपने अभी भी साकार नहीं हो सके हैं।
अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में मान ने बताया कि साल 2024 में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाते हुए 173 लोगों को रिश्वत लेते पकड़ा गया, जिनमें 10 गजटिड, 129 नॉन गजटिड, 32 पुलिस मुलाजिम व 24 पटवारी शामिल रहे। वहीं लोगों को उनके घरों के नजदीक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पंजाब में 881 मोहल्ला क्लीनिक खोले जा चुके हैं, जिनमें अब तक 2 करोड़ 70 लाख लोग चेकअप कराने के बाद दवाएं ले चुके हैं।
ये भी पढ़ें : Today Breaking News : देश के गृह मंत्री का आज करेंगे कुंभ स्नान
ये भी पढ़ें : Maha Kumbh Update : आज 14 करोड़ पार कर सकता है श्रद्धालुओं का आंकड़ा