Punjab News : पंजाब के साथ साजिश कर रहा केंद्र : कंग

0
116
Punjab News : पंजाब के साथ साजिश कर रहा केंद्र : कंग
Punjab News : पंजाब के साथ साजिश कर रहा केंद्र : कंग

कहा, कर्नाटक द्वारा पंजाब के चावल के सैंपल रिजेक्ट करना इसी का हिस्सा

Punjab News  (आज समाज), चंडीगढ़ : कर्नाटक में पंजाब के चावल सैंपल को रिजेक्ट करने पर आप आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि हर साल धान खरीद से पहले एफसीआई उसकी क्वालिटी की जांच करती है और सारे मापदंडों पर खरा उतरने के बाद ही खरीदती है, फिर कर्नाटक की एफसीआई डिवीजन ने सैंपल फेल कैसे किए ?

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : हमारे लिए राजनीति व्यवसाय नहीं सेवा : सीएम

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution Update : राजधानी में साल दर साल बढ़ रही प्रदूषण की मात्रा

आप सांसद और पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि कर्नाटक ने पंजाब के चावलों को लेकर जो कहा है उसे देखकर स्पष्ट तौर पर लगता है कि पंजाब के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश हो रही है। उन्होंने कहा कि इस साल केंद्र सरकार एमएसपी पर पंजाब का धान खरीदने से कतरा रही है और तरह-तरह के बहाने बना रही है। ये सब केवल पंजाब से धान न खरीदने के बहाने हैं। दरअसल ये सब काले कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन का बदला लेने के लिए किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : बीबीएमबी में पंजाब से बिजली सदस्य लगाने की परंपरा बनाए रखने की मांग

ये भी पढ़ें : Mohali News : मोहाली के कर्मन सिंह तलवार ने हासिल की शानदार उपलब्धि

कृषि कानूनों को लागू करने की तैयारी में केंद्र सरकार

कंग ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह के पूर्व में दिए बयान का जिक्र किया कि भाजपा सरकार लंबे समय तक एमएसपी नहीं देगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की इस मुद्दे को लेकर मंशा शक के घेरे में है। भाजपा काले कृषि कानूनों को पीछे के दरवाजे से लागू करना चाह रही है।

ये भी पढ़ें : Delhi Congress News : कांग्रेस की न्याय यात्रा आज राजघाट से होगी शुरू

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution : राजधानी में गहराता जा रहा प्रदूषण, दिन में छाया स्मॉग

एमएसपी को लेकर शुरू से ही केंद्र सरकार की मंशा में खोट रही है और उनके मंत्रियों के पूर्व में दिए बयानों से साफ जाहिर भी होता है। कंग ने कहा कि इस घटना से भारत सरकार का किसानों के प्रति नकारात्मक रवैया फिर से उजागर हुआ है। यह सिर्फ पंजाब के किसानों को परेशान करने और बदला लेने की साजिश है।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : हथियारों के बल पर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयार की स्ट्रेटजी

ये भी पढ़ें : Jalandhar Crime News : जालंधर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़