Punjab News Update : खेती संकट के लिए केंद्र और आप सरकार जिम्मेदार : शिअद

0
79
Punjab News Update : खेती संकट के लिए केंद्र और आप सरकार जिम्मेदार : शिअद
Punjab News Update : खेती संकट के लिए केंद्र और आप सरकार जिम्मेदार : शिअद

कहा, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान बचाने की कोशिश करे सरकार

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल ने आज कहा है कि देश में गहराते कृषि संकट के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ आम आदमी पार्टी की अगुवाई वाली पंजाब सरकार समान रूप से जिम्मेदार है। पार्टी ने दोनों सरकारों से किसानों के साथ जुड़ने और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की कीमती जान बचाने के लिए हर संभव कोशिश करने की अपील की है। अकाली दल के वरिष्ठ नेता डा. दलजीत सिंह चीमा ने कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि भले ही सुप्रीम कोर्ट किसान नेता के आमरण अनशन की रोजाना निगरानी कर रहा है, लेकिन केंद्र सरकार और पंजाब की राज्य सरकार दोनों ही इस संवेदनशील मुददे पर आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेलकर राजनीति करने में लगी हुई हैं।

उन्होंने कहा पूरे मुददे का ध्रुवीकरण करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जो निंदनीय है व पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए खतरनाक हो सकता है। डा. चीमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे ऐसा माहौल बनाएं जिससे कि जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन खत्म हो सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी तुरंत अधिसूचित करनी चाहिए। यह देश के लोगों को दिए गए आश्वासन के अनुरूप होगा कि प्रधानमंत्री ने तीनों खेती कानूनों को वापिस ले लिया जिसके कारण ही किसान आंदोलन सामप्त हो गया था।

केंद्र सरकार को कृषि नीति का मसौदा वापिस लेना चाहिए

उन्होंने कहा कि इसके अलावा केंद्र सरकार को कृषि नीति का मसौदा भी वापिस लेना चाहिए क्योंकि किसानों को लगता है कि तीनों खेती कानूनों में शामिल क्लाज को परोक्ष रूप से नीति में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक बार जब यह पॉलिसी वापिस ले ली जाती है तो कृषि पर भविष्य की सभी नीतियों को तैयार करने के लिए सभी हितधारकों के साथ खुले दिल से बातचीत शुरू की जा सकती है।

यह कहते हुए कि इन कदमों से मौजूदा किसान आंदोलन को बढ़ावा देने वाले कारकों को दूर करने में काफी मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री को तत्काल प्रधानमंत्री से संपर्क करना चाहिए और अनशन कर रहे किसान नेता की जान बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाना चाहिए, क्योंकि डल्लेवाल की सेहत बेहद खराब है।

ये भी पढ़ें : Pakistan News : पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला

ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Election Update : दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान, आठ को मतगणना