केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों को मिला 40 लाख का पैकेज

0
196
Central University students got package of 40 lakhs
आज समाज डिजिटल, धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के दो छात्रों जैद सरवर और सईद फहद को कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से यूके स्थित हरिंगे काउंसिल एनजीओ में ’’सामाजिक कार्यकर्ता’’ के रूप में चयनित किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सत प्रकाश बंसल ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
इस संबंध में निदेशक प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रो0 मोहिंदर सिंह ने बताया कि छात्रों को सालाना 47857 पाउंड और 37725 पाउंड (लगभग 40 लाख) वेतन के इलावा अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलेंगी। वहीं अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप, अधिष्ठाता प्रो. नारायण सिंह राव, समाज कार्य विभागाध्यक्ष डॉ. शशि पूनम, विभाग के संकाय प्रो. आशुतोष, डॉ. शबाब अहमद, डॉ. अंबरीन जमाली, डॉ. दिग्विजय फूकन ने छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें – आउटसोर्स कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट की

यह भी पढ़ें –एसडीएम ने फसल की ई-गिरदावरी का किया मौका निरीक्षण

यह भी पढ़ें –विज्ञान और तकनीक के प्रयोग से पशु रोग नियंत्रण का किया जा रहा है प्रयास : डॉ. त्रिपाठी

यह भी पढ़ें –CM ने केसीसी बैंक की यूपीआई व स्वधन-ई-पेंशन-गॉव सेवाओं का शुभारम्भ किया

Connect With Us: Twitter Facebook