उपकरणों की खरीद पर खर्च होंगे 91.08 करोड़ रुपए
Mahendragarh News  (आज समाज) महेंद्रगढ़: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ को उच्च शिक्षा वित्त पोषण एजेंसी (एचआईएफए), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से विभिन्न सात प्रमुख परियोजनाओं हेतु 273.47 करोड़ रुपए के अनुदान की मंजूरी मिली है। इस अनुदान का उद्देश्य विश्वविद्यालय, प्रदेश व असापास के क्षेत्रों के लिए शैक्षणिक, अनुसंधान और संसाधनों का विकास करना है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि इस अनुदान राशि के अंतर्गत केंद्रीय उपकरण केंद्र के निर्माण व इस केंद्र के लिए उपकरणों की खरीद हेतु 91.08 करोड़ रुपए आबंटित किए गए हैं।

यह केंद्र वैज्ञानिक अनुसंधान की दिशा में विश्वविद्यालय व सहयोगी संस्थानों के लिए उपयोगी साबित होगा। कुलपति ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय से प्राप्त अनुदान के अंतर्गत 136.02 करोड़ रुपए स्कूल आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के लिए नए शैक्षणिक भवन एवं दो नए महिला छात्रावासों के निर्माण पर खर्च किए जाएंगे। यह भवन इंजीनियरिंग की शिक्षा के विकास में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता को बेहतर बनाएगा। विश्वविद्यालय में 16 नए व्याख्यान कक्षों के निर्माण के लिए 6.64 करोड़ रुपए और कम्प्यूटर केंद्र के निर्माण हेतु 23.17 करोड़ रुपए प्रदान किए गए हैं। जिनकी मदद से कम्प्यूटिंग से लेकर शैक्षणिक सुविधाओं के विकास और अनुसंधान की गतिविधियों को बल मिलेगा।

विद्यार्थियों के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त होगा

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में खेल सुविधाओं के विकास हेतु 16.56 करोड़ रूपए की लागत से एक बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण किया जाएगा। जिसके माध्यम से खेल प्रशिक्षण अकादमी संबंधी गतिविधियों के संचालन से विद्यार्थियों के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि अवश्य ही ये परियोजनाएं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों के साथ-साथ स्थानीय व प्रदेश के अन्य सहभागियों के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व अनुसंधान की सुविधाओं के विकास में योगदान प्रदान करेंगी।

उच्च शिक्षा वित्त पोषण एजेंसी (एचआईएफए) से प्राप्त अनुदान हकेवि में शिक्षा एवं अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता का परिचायक है। विश्वविद्यालय अवश्य ही इसके माध्यम से भारत में उच्च शिक्षा और नवाचार के विकास में उल्लेखनीय योगदान सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा।

यह भी पढ़ें : प्रदेश के सभी सरकारी व सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में निशुल्क होगा मोतियाबिंद का आपरेशन: नायब सैनी