Central University of Haryana : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस

0
251
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।

Aaj Samaj (आज समाज), Central University of Haryana, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने शिक्षको, शोधार्थियों एवं विद्यार्थी को विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि पर्यटन से संबंधित उद्योग न केवल आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, बल्कि यह समाज को सामाजिक दृष्टि से भी उठाने में सहारा प्रदान करते हैं। कुलपति ने कहा कि महेंद्रगढ़ में भी पर्यटन अपार संभावनाएं मौजूद है। कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आईएटीओ) के पूर्व निदेशक सुभाष गोयल व सुखविंदर सिंह बरार उपस्थित रहे।

इससे पूर्व में कार्यक्रम की शुरुआत में विभागाध्यक्ष प्रो. रणबीर सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि भारत में पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने पर्यटन हमारे देश की सुंदरता, कला, इतिहास और संस्कृति को स्पष्ट करने में मदद करता है। पर्यटन के जरिए पूरा देश और विश्व अपना-सा प्रतीत होता है। राष्ट्रीय एकता बढ़ाने में पर्यटन का बहुत बड़ा योगदान है। इस वर्ष अंतरर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की थीम पर्यटन और हरित निवेश है।

उन्होंने कहा कि पर्यटन रोजगार के बड़े अवसर पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि पर्यटन के संबंध में विधार्थियों के ज्ञानवर्धन के लिए विशेषज्ञ व्याखायान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता सुभाष गोयल ने पर्यटन के अपार संभावनाओं से विद्यार्थियो को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि हमें अपने मौलिक कौशल विकसित करने की आवश्यकता है जो हमारे आत्मविश्वास और ज्ञान को बढ़ावा देते हैं। हमें डिजिटल मार्केटिंग के डिजिटल अवधारणाओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। कार्यक्रम के दूसरे विशेषज्ञ सुखविंदर सिंह बरार ने विद्यार्थियों को वर्तमान शिक्षा पद्धति से अवगत करवाया। सुखविंदर सिंह ने डिजिटल मार्केटिंग पर्सनलीती डेवलपमेंट पर जोर दिया।

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर, विश्वविद्यालय के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभाग द्वारा मॉकटेल प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में विकास शिवाच, डॉ. विवेक बाल्यान, डॉ. अनिल ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़े : Public Dialogue Program : सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने पांच गांवों में किया जन संवाद कार्यक्रम

यह भी पढ़े  : Benifits of Neem : Neem दिलाएगा बढ़ते हुए वजन और पेट की चर्बी से छुटकारा, ऐसे करें इस्तेमाल

Connect With Us: Twitter Facebook