Central Social Welfare Board : 22 जनवरी हर भारतवासी के लिए गौरव का दिन – चंद्रकला

0
196
महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित एडवोकेट चंद्रकला खातोद।
महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित एडवोकेट चंद्रकला खातोद।

Aaj Samaj (आज समाज), Central Social Welfare Board, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
केन्द्रीय समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व सदस्या एडवोकेट चंद्रकला खातोद ने महिला सम्मान कार्यक्रम के चौथे दिन क्षेत्र के गांव रिवासा व जांजड़ियावास में महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं से 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन घरों में दीपक जलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रहनुमाई में अयोध्या में भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है जो हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। खातोद ने कहा कि देश तो 1947 में आजाद हो गया लेकिन देश के 80 प्रतिशत हिन्दुस्तानियों को असली आजादी अब मिलेगी।

यह भी पढ़ें  : Bachpan Play School Mahendragarh : 22 जनवरी को बचपन प्ले स्कूल से मौदाश्रम मंदिर तक निकाली जाएगी श्रीराम ध्वजा यात्रा एवं झांकी

यह भी पढ़ें  : Artificial Intelligence: करनाल का किसान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से एक एकड़ में टमाटर की खेती कर कमा रहे है 5 लाख रुपए

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.