Central Govt Directions: बंद होगा पिटबुल-रॉटवीलर जैसे कुत्तों का आयात, ब्रीडिंग व खरीद-फरोख्त

0
164
Central Govt Directions
बंद होगा पिटबुल-रॉटवीलर जैसे कुत्तों का आयात, ब्रीडिंग व खरीद-फरोख्त

Aaj Samaj (आज समाज), Central Govt Directions, नई दिल्ली: केंद्र सरकार पिटबुल, वोल्फ डॉग और रॉटवीलर जैसे कुत्तों के बढ़ते हमलों को लेकर एक्शन की तैयारी में है। सरकार ने इस खतरे से बचने के लिए राज्यों सरकारों को पत्र लिखकर ऐसे कुत्ते पालने पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इन खतरनाक कुत्तों में टेरियर, मैस्टिफ्स, पिटबुल, रॉटवीलर, अमेरिकन बुलडॉग और वोल्फ डॉग शामिल हैं।

23 ब्रीड के आयात, ब्रीडिंग व खरीद-फरोख्त पर रोक के निर्देश

कई बार पालतू कुत्तों द्वारा लोगों पर हमला करने, लोगों को जख्मी करने और काटने से मौत तक होने की खबरें देखने व सुनने को मिल जाती हैं। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने खतरनाक नस्ल के कुत्तों की 23 ब्रीड के आयात, ब्रीडिंग और खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने के राज्यों को निर्देश दिए हैं। केंद्रीय पशुपालन मंत्रालय ने इन प्रजाति के कुत्तों की मिक्स्ड और क्रूसब्रीड पर भी प्रतिबंध लगाने की बात की है। सभी राज्य सरकारों को पत्र लिखकर मंत्रालय ने कहा है कि वे अपने यहां स्थानीय निकायों से बात करके ऐसे कुत्तों पर प्रतिबंध को लागू करवाएं।

विशेषज्ञों की कमेटी के सुझावों के आधार पर लिया निर्णय

दिल्ली हाई कोर्ट के एक आदेश के बाद विशेषज्ञों की कमेटी के सुझावों के आधार पर केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है। हाई कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया था कि वह तीन महीने के भीतर सभी स्टेकहोल्डर्स से बात करके फैसला लें। जिन लोगों के पास पहले से खतरनाक प्रजाति के कुत्ते हैं, उनको भी स्टेरिलाइजिंग करने पर जोर दिया गया है, ताकि वे ब्रीडिंग न कर सकें। जिन प्रजातियों को प्रतिबंध करने की बात की गई है, उनमें करीब दो दर्जन खतरनाक प्रजातियां शामिल हैं।

देश के कई हिस्सों में बढ़ गए हैं पालतू कुत्तों के हमले

गौरतलब है कि हाल के दिनों में देश की राजधानी दिल्ली के अलावा अन्य कई हिस्सों में पालतू कुत्तों के हमले बढ़ गए हैं। पिछले साल कुत्तों के काटने की लगातार घटना के बाद भी दिल्ली हाईकोर्ट ने खतरनाक कुत्तों को रखने के मुद्दे पर अहम आदेश दिया था। कोर्ट ने पिटबुल, टेरियर्स, अमेरिकन बुलडॉग और रॉटवीलर जैसे खतरनाक कुत्तों की नस्लों को रखने के लाइसेंस पर प्रतिबंध लगाने और रद करने के मुद्दे पर केंद्र सरकार को तीन महीने के अंदर निर्णय लेने को कहा था।

हरियाणा के हिसार में पिछले साल दो हमले

अक्टूबर-2023 में हरियाणा के हिसार में पिटबुल ने एक युवती पर हमला कर उसके पेट, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों पर काटा। युवती जमीन पर गिर गई तो पिटबुल ने उसके बाल मुंह में पकड़ कर उसे घसीटा। पड़ोस के लोगों ने मुश्किल से युवती की जान बचाई। जुलाई-2023 हरियाणा के हिसार में ही एक महिला को पिटबुल ने काट लिया। कुत्ते ने 5 मिनट तक महिला की टांग को अपने जबड़े में जकड़े रखा। 2 व्यक्तियों ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे छुड़ाया और कुत्ते को काबू किया।

यूपी के अमरोहा में इसी सप्ताह बच्चे पर हमला किया

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में इसी सप्ताह 11 मार्च को एक पिटबुल ने दो साल के बच्चे पर हमला कर उसे घायल कर दिया। जब पिटबुल ने अटैक किया, तब कुत्ते का मालिक कुत्ते को घुमा रहा था, जिससे बच्चे की जान बच गई। हालांकि उसके सिर पर जख्म हो गया। जुलाई-2023 यूपी के गोंडा में एक गांव में पिटबुल ने अपने मालिक पर ही हमला कर दिया। हमले में मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.