Central Government’s Vande Bharat Abhiyan, tomorrow, 50 Rajasthanis will take the first flight from London to Jaipur: केंद्र सरकार का वंदे भारत अभियान,कल 50 राजस्थानियों को लंदन से जयपुर लेकर आयेगी पहली फ्लाइट

0
549
जयपुर केंद्र सरकार के वंदे भारत अभियान के तहत विदेशों में फंसे प्रवासीयों को लाने की मुहिम में राजस्थानी 22 मई से जयपुर पहुंचना शुरू होंगे…22 मई से एक जून तक कुल 13 फ्लाइट जयपुर आएंगी, जिनमें करीब 2000 प्रवासी राजस्थानी लौटेंगे… 22 मई को लंदन से पहली फ्लाइट दोपहर 1:40 बजे जयपुर पहुंचेगी.. यह फ्लाइट दिल्ली लैंड करेगी और वहां से यात्री दूसरी उड़ान से जयपुर पहुंचेंगे…इसमें करीब 50 प्रवासी राजस्थानी जयपुर आएंगे।इसके बाद एक जून तक कुल 13 फ्लाइट से करीब 2000 प्रवासी राजस्थानी ब्रिटेन, कनाडा, रूस, कजाकिस्तान, फिलीपींस, किर्गिस्तान, जॉर्जिया जैसे देशों से जयपुर आएंगे…
जयपुर एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम के इंचार्ज डॉ सुरेंद्र गोयल ने बताया कि विमान से उतरते ही यात्रियों को सुरक्षा घेरे में ले लिया जाएगा…सभी यात्रियों की पहुंचते ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी…जिन यात्रियों में कोरोनावायरस के संभावित लक्षण दिखाई देंगे, उन्हें तुरंत ही अलग करते हुए डेडीकेटेड कोविड-19 केयर सेंटर ले जाया जाएगा… बचे हुए यात्रियों को 20-20 के ग्रुप में रखते हुए थर्मल स्क्रीनिंग और अन्य जांच की जाएगी..वहीं यात्रियों के सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म के आधार पर उनका मेडिकल चेकअप किया जाएगा..
जयपुर कलैक्टर जोगाराम समेत पुलिस व जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व एयरपोर्ट के अधिकारियों ने शुक्रवार को पहली फ्लाइट से लंदन से आ रहे राजस्थानियों के जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने से क्वारंटाइन के लिए होटल तक जाने की सारी व्यवस्था और उनके आते ही थर्मल स्केनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराते हुए उनके मेेेडिकल चेक अप कराने, सीआईएसएफ अधिकारियों द्वारा लगेज कलेक्शन, कस्टम कि्लयरेंस और इसके बाद क्वारंटाइन सेंटर पर भिजवाने सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विस्तृत दिशा निर्देश दिए..
एसीएस उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने भी एयरपोर्ट का जायजा लेते हुये  आने वाले प्रवासियों के परिजनों से आग्रह किया है कि वे विदेश से आने वाले परिजनों से मिलने के लिए एयरपोर्ट व क्वारंटाइन वाले स्थानों पर नहीं जाए.. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बाहर से आने वाले सभी प्रवासियों की संस्थागत क्वारंटाइन की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है.. उन्होंने बताया कि फ्लाइट से आने वाले किसी भी प्रवासी का होम क्वारंटाइन नहीं होकर संस्थागत क्वारंटाइन ही होगा। इसीलिए परिजनों व मिलने वालों को एयरपोर्ट और क्वारंटाइन सेंटर पर नहीं आने का आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि क्वारंटाइन के दौरान गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देश की शतप्रतिशत पालना सुनिष्चित की जाएगी।डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि यात्रियों के जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर आरोग्य सेतु और राजकोविड इन्फो एप को डाउनलोड करना आवश्यक होगा… उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा डूज व डोन्टस जारी किए गए हैं.. जारी दिशा निर्देश को भी सभी संबंधित होटलों को उपलब्ध कराकर होटल प्रबंधन द्वारा उपयुक्त स्थानों पर डिस्प्ले करने के निर्देश दिए गए हैं…
वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम इंचार्ज गोविंद राम ने बताया कि एयरपोर्ट  पर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए पूरी व्यवस्था कर ली गयी है…अराइवल एरिया में यात्रियों को ग्रुप में रखने के लिए जगह चिन्हित कर उन्हें इमीग्रेशन और कस्टम एरिया में किस तरह लाना है, इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.. कुर्सियों के बीच में गैप रखा गया है…वहीं कन्वेयर बैल्ट पर यात्रियों को अपना लगेज लेने के लिये सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा…वहीं पूरे एयरपोर्ट के प्रत्येक हिस्से को बार-बार सैनिटाइजेशन किया जा रहा है….फिलहाल जयपुर एयरपोर्ट प्रवासियों के इस्तकबाल के लिये पूरी तैयारी कर चुका है…