नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दीपावली केपहले ही सरकारी कर्मचारियों को बोनस की घोषण कर खुशियां बांटी। केंद्र सर कार 30 लाख 70 हजार सरकारी कर्मचारियों को बोनस देगी। आज केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट फैसले की जानकारी दी। सरकारी कर्मियों को बोनस देने पर सरकार पर 3,737 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। इससे पहले केंद्र सरकार ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को त्यौहारों के मौके पर 10,000 रुपये का ब्याज मुक्त अग्रिम देने का फैसला किया था। उपभोक्ता खर्च बढ़ाकर अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ाने की योजना के तहत सरकार ने यह कदम उठाया था। केंद्रीय मंत्री जावडेकर ने बताया कि विजयदशमी या दुर्गा पूजा से पहले ही केंद्र के 30 लाख कर्मचारियों को 3737 करोड़ रुपये के बोनस का भुगतान तुरंत शुरू होगा। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से कर्मचारियों को एक बार मेंही बोनस दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों, रेलवे, डाकतार, रक्षा उत्पाद, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन और कर्मचारी राज्य बीमा निगम के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह पैसा मध्यम वर्ग के पास जाएगा और बाजार मे मांग में इजाफा होगा।