Onion Price, नई दिल्ली: त्यौहारी सीजन से पहले प्याज की आसमान छूती कीमतों से राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में प्याज का भाव 60 रूपए प्रति किलो तक पहुंचने के बाद केंद्र सरकार ने खुद से रियायती दरों पर प्याज बेचने का निर्णय लिया है. सरकार इन क्षेत्रों में 35 रूपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज की बिक्री करेगी ताकि भाव में गिरावट दर्ज हो सके.
केंद्र सरकार की ओर से जानकारी साझा की गई है कि वह वीरवार से दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र में प्याज की बिक्री करेगी. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने इस संबंध में नेफेड और एनसीसीएफ को आदेश जारी किया है. इसके तहत, ये दोनों ही सरकारी इकाइयां आम जनता को 35 रुपए प्रति किलो के भाव पर प्याज उपलब्ध कराएंगी.
बता दें कि सरकारी एजेंसी नेफेड और एनसीसीएफ दोनों ही सरकार की ओर से आम जनता के बीच खाद्य सामग्री को सस्ते दामों पर उपलब्ध कराने का काम करती हैं. ये संस्थाएं केंद्रीय भंडार, मोबाइल वैन और अन्य माध्यमों से रियायत दरों पर लोगों के बीच फूड आइटम्स पहुंचाने का काम करती है.
पिछले साल भी जब देशभर में प्याज के साथ- साथ टमाटर की कीमत आसमान छू रही थी, तब भी केन्द्र सरकार ने नेफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से लोगों को रियायती दर पर सस्ते टमाटर- प्याज उपलब्ध कराए थे. इसके अलावा, आमजन को मंहगाई के प्रकोप से बचाने के लिए मौजूदा वक्त में सरकार सस्ता आटा, दाल और चावल भी बेचती है.
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…