नई दिल्ली। दिल्ली में प्याज की कीमत इस वक्त आसमान छू रही है और इसके लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली में रियायती दरों पर प्याज की सप्लाइ बंद कर दी। उन्होंने कहा कि पिछले 2-3 दिनों से केंद्र सरकार ने सस्ते दरों पर प्याज की सप्लाइ बंद कर दी है। पिछले तीन दिनों में दिल्ली में प्याज की कीमतें 40 रुपये से बढ़कर 90 से 100 रुपये तक पहुंच चुकी है।
दिल्ली में इस वक्त प्याज 80 से 90 रुपये तक पर मिल रहा है। केजरीवाल ने आसमान छूती प्याज की कीमतों का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ दिया। उन्होंने कहा, श्पिछले 2-3 दिनों से केंद्र सरकार की ओर से सस्ती दरों पर प्याज की सप्लाइ बंद कर दी है। यह बहुत दुखद है कि केंद्र की ओर से ऐसा किया जा रहा है।श्
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से रियायती दरों पर मिलनेवाली प्याज को दिल्ली सरकार कई स्टॉल लगाकर बेच रही थी। इससे दिल्ली के लोगों को काफी राहत मिली थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह केंद्र सरकार को पत्र लिखकर फिर से प्याज की सप्लाइ का अनुरोध करेंगे। पिछले कुछ दिनों में 40 से 50 रुपये तक की कीमत में मिल रही प्याज की कीमतें अब बढ़ गई हैं और इसकी कीमत अब 90 रुपये तक पहुंच गई है।
Home अर्थव्यवस्था Central government stops supply of onion at concessional rates, price rises: Kejriwal:...
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.