Punjab CM News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक बार फिर से केंद्र व हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्हें किसान विरोधी बताया। सीएम ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार से वार्ता करना चाहता है लेकिन केंद्र सरकार ने किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार को आदेश दिए और हरियाणा सरकार ने शंभू व खनौरी बॉर्डर ब्लॉक कर दिए। जिसके चलते लगभग साढ़े पांच माह से किसान दोनों बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं।

हरियाणा के सिरसा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सैनी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे बॉर्डरों पर डटे पंजाब के किसानों को दिल्ली जाने की इजाजत नहीं दे रहे तो क्या मैं उन्हें लाहौर भेज दूं। मान ने कहा कि पंजाब के किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हैं। केंद्र सरकार उनको दिल्ली में प्रवेश की इजाजत नहीं दे रही है। सरकार को किसानों के साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए ताकि कोई समाधान निकल सके।

उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा और किसान-मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान एमएसपी की कानूनी गारंटी से सहित अन्य मांगों के समर्थन में बीती 13 फरवरी से आंदोलनरत हैं। हरियाणा सरकार ने अंबाला-दिल्ली नेशनल हाईवे पर बैरिकेड लगाकर उन्हें दिल्ली जाने से रोक रखा है, तो इस स्थिति में क्या मुझे उन्हें लाहौर भेज देना चाहिए। किसानों को चार साल पहले भी दिल्ली में प्रवेश से रोका था। आंदोलन के दौरान 726 किसान शहीद हो गए।

पंजाब ने देश के अन्न के भंडार भरे

सीएम मान ने कहा कि वे पंजाब के ही किसान थे जिन्होंने हरित क्रांति के समय देश के अन्न के भंडार भरे। हमारे किसानों ने दिनरात मेहनत करके देश के लोगों को अन्न दिया लेकिन अब जबकि पंजाब का किसान मुश्किल में है तो केंद्र सरकार उसकी बात सुनने को तैयार नहीं है।