Central government should remove Muslim apprehensions on NRC and CAA soon – Mayawati: केंद्र सरकार को एनआरसी और सीएए पर मुसलमानों की आशंकाओं को जल्द दूर करना चाहिए- मायावती

0
340

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार से कहा कि वह एनआरसी और सीएए पर मुसलमानों की सभी आशंकाओं को जल्दी दूर करे। केंद्र सरकार को मुसलमानों की आशंकाओं को दूर कर उन्हें पूरी तरह संतुष्ट करना चाहिए। इसके साथ ही बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मुस्लिम समाज के लोगों को भी सावधान किया है कि इस मुद्दे की आड़ में कोई उनका राजनीतिक शोषण ना करे। बता दें कि भाजपा और सरकार के मंत्री कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं कि सीएए और एनआरसी के नाम पर कांग्रेस लोगों को बरगला और भड़का रही है। गौरतलब है कि मायावती ने अब तक सीएए और एनआरसी की खिलाफत की है लेकिन वह कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षता वाले प्रतिनिधिमंडल के साथ राष्टÑपति से मिलने नहीं गई। अब तक बसपा किसी भी विपक्ष के आंदोलन में शामिल नहीं हुई है। मायावती की पार्टी बीएसपी ने नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ वोट दिया था और जब वो पास हो गया तो नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने के लिए उनकी पार्टी के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलने गया। हालांकि मायावती और बीएसपी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष से खुद को अलग रखा है। बीएसपी का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से कांग्रेस के नेतृत्व वाले डेलीगेशन की मुलाकात के एक दिन बाद मिलने गया।