Punjab Breaking News : केंद्र सरकार जल्द जारी करे फंड : डॉ. बलजीत कौर

0
131
Punjab Breaking News : केंद्र सरकार जल्द जारी करे फंड : डॉ. बलजीत कौर
Punjab Breaking News : केंद्र सरकार जल्द जारी करे फंड : डॉ. बलजीत कौर

कहा, प्रदेश सरकार ने स्कॉलरशिप योजना के तहत 256 संस्थानों को 59.34 करोड़ रुपए की राशि जारी

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश के उन छात्रों को शिक्षा के लिए सरकार पूरी मदद कर रही है जो अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने में असमर्थ हैं। ऐसे छात्रों के लिए सरकार ने स्कॉलरशिप योजना के तहत प्रदेश के शैक्षिक संस्थानों को फंड मुहैया करवा दिया है। यह कहना है प्रदेश की कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर का जो गत दिवस चंडीगढ़ में स्कॉलरशिप स्कीम संबंधी जानकारी पत्रकारों से साझा कर रहीं थी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के छात्रों की पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से पंजाब सरकार ने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी स्टूडेंट्स स्कीम के तहत वर्ष 2024-25 के बजट प्रावधान से 92 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। कैबिनेट मंत्री ने आगे केंद्र सरकार से अपील की कि स्कॉलरशिप स्कीम के तहत अपना बकाया हिस्सा जल्द से जल्द जारी करें, ताकि पंजाब के अनुसूचित जाति के छात्रों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए। उन्होंने बताया कि स्कॉलरशिप स्कीम के तहत वर्ष 2024-25 में लगभग 2 लाख 31 हजार नए छात्र पंजीकृत हुए हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Alert : पंजाब में आज कई जगह बारिश की संभावना

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : प्रदेश की एकता और अखंडता को मजबूत करने की जरूरत : मान

कैबिनेट मंत्री ने साझा किए आकड़ें

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि वर्ष 2017 से 2020 के दौरान अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप स्कीम के तहत जारी की जाने वाली राशि न तो केंद्र सरकार ने दी और न ही उस समय की पंजाब की कांग्रेस सरकार ने इसे प्रदान किया। पिछली सरकारों के ऐसे रवैये के कारण अनुसूचित जाति के छात्रों की संबंधित कॉलेजों द्वारा डिग्रियां रोक दी गईं। इस वजह से इन छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : जीवन में सफलता के लिए निरंतर मेहनत करें : डॉ. रवजोत सिंह

ये भी पढ़ें : Punjab News Today : माइक्रो सिंचाई प्रणाली अपनाएं किसान : अमन अरोड़ा