वित्त मंत्री ने आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की
Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि किसानों की मांगे जायज हैं। केंद्र सरकार को चाहिए कि वह बिना देर किए किसानों की मांगो पर विचार करे और किसान नेताओं से सार्थक बातचीत करे। उन्होंने कहा कि एक वृद्ध किसान नेता पिछले एक माह से ज्यादा समय से आमरण अनशन पर बैठा हुआ है।
अनशन पर बैठे वह दो बार देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिख चुका है लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा या फिर उनके कार्यालय द्वारा अभी तक इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है। जोकि केंद्र सरकार की पंजाब व पंजाब के किसानों के प्रति उदासीनता को उजागर करता है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने के बाद यह शब्द कहे।
चीमा ने की डल्लेवाल के जज्बे की सराहना
मंत्री चीमा ने किसानों के हितों के प्रति डल्लेवाल की अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की और उनके चल रहे संघर्ष के प्रति पूरी एकजुटता व्यक्त की। इस मौके पर हरपाल चीमा के साथ चेयरमैन नरिंदर सिंह शेरगिल, विधायक प्रिंसिपल बुधराम, मंजीत सिंह बिलासपुर और आप नेता व अभिनेता करमजीत अनमोल मौजूद थे। चीमा ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल ऊंचे मनोबल वाले व्यक्ति हैं।
वह देश के किसानों के अधिकारों के लिए दृढ़ संकल्प के साथ लड़ रहे हैं। 21वीं सदी में भारत के किसानों के भविष्य की सुरक्षा के लिए इस महत्वपूर्ण लड़ाई का नेतृत्व करने के लिए हम उनके आभारी हैं। चीमा ने ऐतिहासिक किसान आंदोलन का जिक्र किया और उम्मीद जताई कि जिस तरह विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त किया गया था उसी तरह इस आंदोलन का भी परिणाम निकलेगा।
किसान एकजुट होकर लड़े अपनी लड़ाई
वित्त मंत्री ने कहा कि जब किसान अपने पहले संघर्ष के दौरान एकजुट हुए थे तो मोदी सरकार को काले कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। मेरा दृढ़ विश्वास है कि केंद्र सरकार को फिर से झुकना होगा और सार्थक बातचीत में शामिल होना होगा। ऐसे मुद्दों का समाधान हमेशा चर्चा से निकलता है, जिद से नहीं। वित्त मंत्री ने सख्त रुख के लिए केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की और उससे अपनी जिद छोड़कर किसान नेताओं के साथ तत्काल बातचीत करने की अपील की।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : विदेश बैठे आंतकी करवा रहे पुलिस पर हमले : डीजीपी
ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में मिल रहा सबसे ज्यादा गन्ने का भाव : कृषि मंत्री