Aaj Samaj (आज समाज), Central Government Ordinance, नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी को केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस का साथ मिल गया है। पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल ने आप को समर्थन देने की बात कही है। गौरतलब है कि संसद के मानसून सत्र से पहले अध्यादेश को राज्यसभा में रोकने के लिए आप विपक्षी दलों को लामबंद करने में जुटी है। 18 जुलाई को विपक्षी दलों ने बेंगलुरु में बैठक भी बुलाई है।

दिल्ली में बैठी है नासमझ सरकार : बीजेपी नेता

बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम ने बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की बैठक पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, दिल्लीवालों का दुर्भाग्य है कि ऐसी नासमझ सरकार बैठी है, जिसने आठ साल से ज्यादा समय में नहीं सीखा कि हमें जनता को कैसे राहत पहुंचानी है। दुष्यंत गौतम ने कहा कि कोरोना काल में दवाई, बैड की समस्या रही और अब बाढ़ आ गई, ये सब केजरीवाल की पार्टी की कमियां है, जिसका भुगतान दिल्ली की जनता को करना पड़ रहा है।

समर्थन पर आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का ट्वीट

केसी वेणुगोपाल के मामले में समर्थन देने की बात के बाद आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा है कि अब कांग्रेस ने भी समर्थन दे दिया है। उनके ट्वीट के बाद उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि आप को केंद्र के अध्यादेश पर कांग्रेस का पर समर्थन मिल गया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा की प्रतिक्रिया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने भी कहा, ‘हमारा मत हमेशा स्पष्ट था कि संघीय ढांचे पर कभी भी और कहीं भी कोई हमला हो, हम उसके खिलाफ हैं। जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है, पिछले 9 साल से संघीय ढांचे पर हमले बोले जा रहे हैं। दिल्ली का जो अध्यादेश केंद्र सरकार लाई है, हम उसके विरोध में हैं। उधर जैसे ही कांग्रेस ने अध्यादेश को लेकर आप का समर्थन देने की बात की, बेंगलुरु में केजरीवाल के स्वागत के लिए पोस्टर लग गए।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook