Delhi Railway Station Accident : केंद्र सरकार दिल्ली हादसा पीड़ित परिवारों के साथ : शाह

0
263
Delhi Railway Station Accident : केंद्र सरकार दिल्ली हादसा पीड़ित परिवारों के साथ : शाह
Delhi Railway Station Accident : केंद्र सरकार दिल्ली हादसा पीड़ित परिवारों के साथ : शाह

गृह मंत्री ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया

Delhi Railway Station Accident (आज समाज), नई दिल्ली : देश के गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ और उसमें हताहत हुए लोगों के परिवारों के साथ संवेदना जाहिर करते हुए इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। गृह मंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि केंद्र सरकार हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ है और हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर सभी को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। मेरी संवेदनाएं इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारजनों के साथ हैं। घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

टीम प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रही : रेल मंत्री

वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इस हादसे पर दुख प्रकट करते हुए कहा है कि यह बहुत दर्दनाक हादसा था। हम इस हादसे की गहराई से जांच कराएंगे। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। पूरी टीम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए काम कर रही है।

सरकार मृतकों और घायलों के आंकड़े जारी करे : कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से कई लोगों की मौत होने की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। स्टेशन से आ रहे वीडियो बेहद हृदयविदारक हैं। उन्होंने मांग की है कि सरकार मामले में जल्द से जल्द मृतकों और घायलों का आंकड़ा जारी करे। इसके अलावा, गुमशुदा लोगों की पहचान भी सुनिश्चित करे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हादसे में घायलों को तत्काल इलाज के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जाए। खरगे ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ अपनी गहरी संवेदनाएं भी व्यक्त कीं।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली में सरकार के गठन को देरी

ये भी पढ़ें : Delhi News Today : आप के हाथ से खिसक सकती है एमसीडी