Punjab Political News : किसान आंदोलन का बदला ले रही केंद्र सरकार : आप

0
89
Punjab Political News : किसान आंदोलन का बदला ले रही केंद्र सरकार : आप
Punjab Political News : किसान आंदोलन का बदला ले रही केंद्र सरकार : आप

बिट्टू का बयान भाजपा की घटिया राजनीति का हिस्सा : नील गर्ग

Punjab Political News (आज समाज), चंडीगढ़ : भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू के किसान नेताओं पर दिए विवादित बयान की आम आदमी पार्टी (आप) ने सख्त निंदा की है। आप प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि पिछले दो साल में बीजेपी की घटिया राजनीति का एक ही उद्देश्य है, पंजाब के किसानों से किसान आंदोलन का बदला लेना। बिट्टू का बयान भाजपा की उसी घटिया राजनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाब के खिलाफ बड़ी साजिश रच रही है। रवनीत बिट्टू उस साजिश का चेहरा हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानून वापस लेते समय किसानों से वादा किया था कि एमएसपी की कानूनी गारंटी देंगे, लेकिन बाद में साफ मुकर गए।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : बुलेट के पटाखे चलाने पर विवाद, तीन की हत्या

ये भी पढ़ें : Punjab News : करोड़ों रुपए के घोटाले में ठेकेदार राजस्थान से गिरफ्तार

केंद्र सरकार ने धीमी की धान उठान की रफ्तार

गर्ग ने कहा कि पंजाब के किसानों को परेशान करने के लिए पुराने चावल की लिफ्टिंग धीमी की गई जिसके कारण किसानों को मंडियों में धक्का खाना पड़ा। अभी गेहूं बुआई का समय आ गया है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा जानबूझकर डीएपी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। ये सब इसलिए किया जा रहा है ताकि पंजाब का पूरा सिस्टम चरमरा जाए और किसान सड़क पर आ जाए। गर्ग ने कहा कि रवनीत बिट्टू भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व को खुश करने के लिए ऐसे भड़काऊ बयान दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : हथियारों के बल पर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयार की स्ट्रेटजी

वह जानबूझकर किसानों को चोर डकैत और लूटेरा बता रहे हैं। गर्ग कि कहा कि किसी ने नहीं रोका किसानों की संपत्ति की जांच करने से, लेकिन साथ में इसकी भी जांच हो कि देश के सरकारी बैंकों को हजारों करोड़ का चूना लगाकर विदेश भागने वाले लोगों का किससे संबंध है? दो चार बड़े उद्योगपति जो देश की सारी सरकारी संपदाओं पर कब्जा कर रह रहे हैं, उनकी मदद कौन कर रहा है?

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : हमने कभी नहीं कहा खजाना खाली है : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : बीबीएमबी में पंजाब से बिजली सदस्य लगाने की परंपरा बनाए रखने की मांग

जांच इसकी भी हो कि भाजपा जिन नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचारी साबित करने के लिए दिन रात मुहिम चला रही थी, वे एक एक कर भाजपा में कैसे शामिल हो गए और अचानक उनके सारे केस रफा दफा कैसे हो गए? उन्होंने कहा कि इस तरह की घटिया राजनीति करने से पहले भाजपा नेता इन सब मामलों की निष्पक्ष जांच करे फिर किसानों का नाम लें।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : हमारे लिए राजनीति व्यवसाय नहीं सेवा : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब के साथ साजिश कर रहा केंद्र : कंग