Central Government is raising the barrage of Corona virus to divert attention from Delhi violence-Mamta Banerjee: दिल्ली हिंसा से ध्यान हटाने के लिए कोरोना वायरस का हौवा खड़ा कर रही है केंद्र सरकार: ममता बनर्जी

0
222

कोलकाता। कोरोना वायरस के भारत में अब तक 28 केस सामने आए हैं जिनमें कुछ इटली के नागरिक भी शामिल हैं जो भारत घूमने आए थे। इनमें से तीन केरल के लोग ठीक हो गए है। इसकी गंभीरता और अन्य देशों में इसके प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने होली मिलन समारोह में नहीं शामिल होने का फैसला किया है। जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह केवल दिल्ली दंगो से ध्यान हटाने के लिए कोरोना वायरस का हौवा खड़ा कर रही है। ममता बनर्जी कार्यकर्ताओं को कोलकाता में संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि ‘कोई नहीं जानता है कि दिल्ली दंगा में कितने लोगों की मौत हुई। लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वे (केंद्र सरकार) टीवी चैनल की मदद से कोरोना वायरस का हौवा खड़ा कर रहे हैं। उनका मकसद है कि लोग यह नहीं पूछें कि वास्तव में कितने लोगों की मौत हुई है।’ सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि अगर बंगाल में किसी को चूहा भी काट ले तो ये लोग सीबीआई जांच की मांग करते हैं। जबकि दिल्ली में भयानक हिंसा हुई और इतने लोगों की मौत हुई, इसकी कोई जांच नहीं हुई। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के जजों द्वारा दिल्ली हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हालात ठीक नहीं हैं। अभी भी 700 लोग लापता हैं और उन्होंने कहा कि दिल्ली हिंसा के बाद अभी भी 700 से अधिक लोग लापता हैं। नालों से लाश निकल रहे हैं। ममता ने दिल्ली हिंसा को नरसंहार कहा और अपने कार्यकर्ताओं को इसे नरसंहार के रूप में प्रचारित करें।