कहा, पंजाब के गोदामों से केंद्र सरकार ने नहीं उठवाया पिछला माल

Pathankot News (आज समाज), पठानकोट : पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक्क ने कहा कि केंद्र सरकार पहले से ही पंजाब के साथ खेल खेलती आ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बार-बार अपील करने के बाद भी केंद्र सरकार ने बात नहीं मानी और प्रदेश में स्थिति गोदामों को समय पर खाली नहीं किया। यह बयान पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने नरोट जैमल सिंह की दाना मंडी का दौरा करने के बाद दिया।

उन्होंने आगे कहा कि हम पंजाब के किसानों की फसल को केंद्रीय पूल में भेजते हैं। पंजाब में जो गोदाम भरे पड़े हैं, वे केंद्र के हैं, और पिछले 6 महीनों से केंद्र से कहा जा रहा है कि वे अपने माल को गोदामों से उठाएं ताकि हम नए माल को स्टोर कर सकें। उन्होंने कहा कि किसानों को मंडियों में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : धान उठान में हस्तक्षेप करे केंद्र सरकार : सीएम

धान खरीद की सीएम स्वंय कर रहे मॉनिटरिंग

पूरे पंजाब में धान की खरीद को लेकर बेहतरीन व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा भी रोजाना समीक्षा बैठकें करके मंडियों की ताजा स्थिति का जायजा लिया जा रहा है, और इस साल पंजाब में धान की पैदावार बहुत अच्छी हुई है और उत्पादन भी काफी ज्यादा हुआ है। इस मौके पर लाल चंद कटारूचक्क ने कहा कि पंजाब को केंद्रीय पूल में 185 लाख एमटी का लक्ष्य मिला है, और हमारे द्वारा 190 लाख एमटी की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि इस समय पंजाब की मंडियों में 26 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान आ चुका है, और 24 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद भी हो चुकी है। इसके अलावा, खरीदे गए धान की लिफ्टिंग भी तेजी से चल रही है और लगभग 6 लाख एमटी की लिफ्टिंग हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक किसानों के खातों में 4,000 करोड़ से ज्यादा की राशि जमा की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : सरकार का फोकस स्वास्थ्य और शिक्षा पर : डॉ. रवजोत सिंह

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए बड़े कदम उठा रहे : सीएम