प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली सीएम ने केंद्र पर कसा तंज
Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। दिल्ली सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार कोशिश कर रही कि दिल्ली से आम आदमी पार्टी की सरकार को कैसे हटाया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए जहां पहले हमारे नेताओं को झूठे केसों में फंसाकर जेल भेजा गया वहीं अब केंद्र सरकार नई साजिश रच रही है।
सीएम आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्लीवालों के खिलाफ एक बहुत बड़ा षड्यंत्र रच रही है। गलत तरीके से चुनाव जीतने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर बड़े पैमाने पर दिल्लीवालों के वोट काटने का काम शुरू कर रही है। इस षड्यंत्र के तहत 28 अक्तूबर को दिल्ली के 29 एसडीएम-एडीएम का ट्रांसफर किया गया और उसके बाद अधिकारियों को बड़े स्तर पर वोट काटने का आदेश दिया गया है।
आप वोटरों की काटी जा रही वोट
आतिशी ने कहा, अब आॅफिसों से एईआरओ-बीएलओ को आदेश दिए जा रहे हैं। उन्हें एक वोटर लिस्ट दी जा रही है, जिसमें से आम आदमी पार्टी के वोटरों के नाम हैं और उन्हें वोटर लिस्ट से काटना है। मेरी सभी एईआरओ-बीएलओ से अपील है कि यदि किसी भी अधिकारी द्वारा उन पर ऐसा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है तो उसकी रिकॉर्डिंग कर मुझे भेजे। लोकतंत्र की हत्या के इनके षड्यंत्र का पदार्फाश करें, ताकि इन अधिकारियों पर सख्त कारवाई की जा सकें।
हमने हमेशा दिल्ली के लिए काम किया
इस दौरान दिल्ली सीएम आतिशी ने कहा हमने स्कूल अच्छे कर दिए तो आप का दिल्ली मॉडल देशभर में सराहा जाता है। दिल्ली मॉडल पर दूसरे राज्यों की सरकारें काम कर रही हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है। मगर भाजपा ने आप को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आप हम सभी संकल्प लेते हैं कि हम फरवरी में होने जा रहे चुनाव में फिर से केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाएंगे।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : हमारा सफर संघर्ष और चुनौती की कहानी : केजरीवाल
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : यमुना में प्रदूषण, एमसीडी और डीजेबी पर 50 करोड़ जुर्माना