Central Government ने महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ाया

0
432
Central government increased dearness allowance by three percent

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

Central Government

Central Government ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले राहत देते हुए महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि की है। यह वृद्धि एक जुलाई 2021 से प्रभावी मानी जाएगी। जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए गुरुवार को राहत भरी घोषणा की गई।

केंद्र ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत तीन प्रतिशत बढ़ा दिया है। यह देश के करीब एक करोड़ कर्मचारियों व पेंशनरों को दिवाली की सौगात है। कुल मिलाकर बात की जाए तो अब उन्हें 31 फीसदी डीए मिलेगा। उक्त घोषणा कैबिनेट बैठक की समाप्ति के बाद केद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की।

Central Government एक जुलाई से माना जाएगा प्रभावी

केंद्र की ओर से दिया गया यह लाभ एक जुलाई 2021 से प्रभावी रहेगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत लाभों को अस्थायी रूप से रोक दिया था। केंद्र सरकार ने इससे पहले जुलाई में अपने कर्मचारियों का डीए 11 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया था। इससे पहले 17 फीसदी डीए दिया जा रहा था।

Also Read : Cruise Drug Case : शाहरुख के घर पहुंची एनसीबी टीम

  Aamir Khan Advertisement on Diwali विज्ञापन पर बड़ा बवाल, भड़के बीजेपी सांसद