राजकुमार खुराना, तरावड़ी:

Central Government Free Wheat Scheme: अगर केन्द्र सरकार ने कार्ड धारकों को हर माह डिपो पर मिलने वाली निशुल्क गेहूं देने की घोषणा नहीं की तो मार्च माह के बाद डिपो पर निशुल्क मिलने वाली गेहूं बंद हो जाएगी।(Central Government Free Wheat Scheme) हम केन्द्र सरकार की निशुल्क गेहूं देने वाली योजना की बात करें तो अप्रैल 2020 में जब कोरोना महामारी फैली थी तो उस समय सरकार ने अप्रैल से नवम्बर 2020 तक निशुल्क गेहूं देने की घोषणा की थी।

देश के 80 करोड़ लोगों को लाभ मिला

उसके बाद इसे कुछ माह के लिए बंद कर दिया गया और मई 2021 से नवम्बर 2021 तक फिर से सरकार ने इसे बढ़ा दिया। क्योंकि उस समय कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई थी। उसके बाद जब देश में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हुई तो नवम्बर 2021 से मार्च 2022 तक सरकार ने निशुल्क गेहूं देने का ऐलान कर दिया जो इस माह समाप्त होने जा रहा है। देश से कोरोना महामारी बीमारी का प्रकोप काफी कम हो गया है।

सरकार की इस घोषणा का देश के 80 करोड़ लोगों को लाभ मिला है। जब इस मामले को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि फिलहाल सरकार ने आगे निशुल्क गेहूं देने की घोषणा नहीं की है। जब इस तरह की घोषणा होती है तो उसका पत्र पहले ही हमें मिल जाता है।

Also Read: BGMI Redeem Code Today 21 March 2022

Connect With Us : Twitter Facebook