Central government forcibly took money from RBI, economic emergency for the country – Randeep Surjewala: केंद्र सरकार ने आरबीआई से जबरन पैसे लिए, देश के लिए आर्थिक आपातकाल-रणदीप सुरजेवाला

0
259

नई दिल्ली। कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार को देश के आर्थिक हालात खराब करने को लेकर तंज कसा गया। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश में आर्थिक आपालकाल की स्थिति बन गई है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा केंद्र सरकार को लाभांश और अधिशेष कोष के मद से 1.76 लाख करोड़ रुपये देने का निर्णय किया गया है। इसे लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस ने कहा कि ‘घोर मंदी’ छिपाने के लिए आरबीआई से जबरन पैसे लेकर देश को आर्थिक आपातकाल की ओर धकेलने का आरोप लगाया। भाषा के अनुसार, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘आरबीआई का ‘इमरजेंसी फंड गिर कर 6 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया क्योंकि अपनी नाकामियों व घोर आर्थिक मंदी को छिपाने के लिए भाजपा सरकार ने जबरन आरबीआई से 1,76,000 करोड़ रुपये लिए।’ उन्होंने दावा किया, ‘भाजपा सरकार ने देश को ‘आर्थिक आपातकाल में धकेल दिया है।’ गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने केंद्र सरकार को लाभांश और अधिशेष कोष के मद से 1.76 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित करने का सोमवार को निर्णय किया। रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल में शामिल बिमल जालान की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों को स्वीकार करने के बाद यह कदम उठाया गया।