Central government announces financial assistance for 5300 Kashmiris from PoK, will get five and a half lakh rupees: केंद्र सरकार का पीओके से आए 5300 कश्मीरियों के लिए आर्थिक मदद का एलान, मिलेंगे साढ़े पांच लाख रुपए

0
258

नई दिल्ली। केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक बुधवार को हुई। इस बैठक में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से विस्थापित कश्मीरी परिवारों को भी दीपावली तोहफा दिया। इस परिवारों को दोबार कश्मीर में बसने के लिए आर्थिक मदद का एलान किया गया। बैठक में मोदी सरकार ने निर्णय किया कि अब इन परिवारों को केंद्र की ओर से साढ़े पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी, ताकि ये कश्मीर में आकर बस सकें। इसकी मांग काफी लंबे समय से उठ रही थी। बता दें कि इन 5300 परिवारों का नाम शुरूआत में विस्थापितों की लिस्ट में शामिल नहीं था। बुधवार को बैठक में निर्णय लिया गया कि इन परिवारों को विस्थापितों की लिस्ट में शामिल किया जाएगा और आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। बैठक के बाद सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं को बताया, ” साल 2016 में प्रधानमंत्री ने पीओके के विस्थापितों के लिये 5.5 लाख रुपए प्रति परिवार के पैकेज की घोषणा की थी। लेकिन तब इसमें 5300 परिवार शामिल नहीं हो सके थे क्योंकि वे जम्मू कश्मीर से बाहर थे और उनका नाम नहीं आया था।’ उन्होंने बताया कि आज के निर्णय से 5300 परिवारों को इसमें शामिल कर लिया गया है। जावडेकर ने कहा कि इस फैसले से इन परिवारों के साथ न्याय हुआ है । इस फैसले का पूरे कश्मीर घाटी में स्वागत होगा। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में कई तरह के विस्थापित समूह हैं । इसके तहत एक समूह ऐसे विस्थापितों का है जो 1947 के बाद आया । दूसरा समूह ऐसे विस्थापितों का है जो जम्मू कश्मीर के विलय के बाद आया। इसमें 5300 परिवार ऐसे थे जो पीओके से आए लेकिन दूसरे राज्यों में चले गए थे। मंत्री ने कहा कि जो फिर से जम्मू कश्मीर आ गए है, उन्हें इसमें शामिल किया गया है।