Aaj Samaj (आज समाज), Central Government Announcement, नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर और कुछ अन्य क्षेत्रों में टमाटर 80 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिलेंगे। देशभर में खुले बाजार में टमाटर 250 से 300 रुपए किलो बिक रहे हैं और इस बीच केंद्र सरकार ने रविवार से आम लोगों को राहत देने के मकसद से इसे 80 रुपए किलो बेचने शुरू कर दिया है।
शुक्रवार से मोबाइल वैन से 90 रुपए में शुरू की थी बिक्री
सरकार ने इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल वैन के जरिये 90 रुपए प्रति किलोग्राम की दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी। शनिवार को इसमें और शहर जोड़े गए, जहां रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री शुरू की गई। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, सरकार के हस्तक्षेप के बाद टमाटर की थोक कीमतों में कमी आई है। सरकार ने देश में कई जगह 90 रुपए की रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी।
नेफेड व एनसीसीएफ मोबाइल वैन से कर रहे बिक्री
बयान के अनुसार स्थिति का पुनर्मूल्यांकन करने के बाद देशभर में 500 से अधिक केंद्रों पर 16 जुलाई से इसे 80 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचने का फैसला लिया गया है। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) केंद्र की ओर से मोबाइल वैन के माध्यम से टमाटर बेच रहे हैं। मानसूनी बारिश और कम उत्पादन के सीजन की वजह से देश के प्रमुख शहरों में खुदरा बाजारों में टमाटर के दाम ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। कई शहरों में तो यह 250 रुपए किलो के भाव पर बिक रहा है। सरकार के अनुसार, शनिवार को देशभर में टमाटर की औसत कीमत लगभग 117 रुपए प्रति किलोग्राम थी।
सोमवार से और ज्यादा शहरों में बढ़ेगी सेल
आधिकारिक बयान के अनुसार सहकारी समितियों नेफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में कई केंद्रों पर रविवार को बिक्री शुरू हो गई है। मौजूदा बाजार कीमतों के आधार पर रियायती मूल्य पर टमाटर की बिक्री सोमवार से और ज्यादा शहरों में बढ़ाई जाएगी। भारत सरकार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें :
- NDA Alliance: ‘सुभासपा’ एनडीए में शामिल, जद (एस) भी जोड़ सकता है नाता
- India Drought Conditions: देश के 16 फीसदी जिलों में सूखे के हालात, 20 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई नहीं हुई
- North India Rain Alert: उत्तर भारत में बारिश अधिकतर राज्यों में फिर बढ़ाएगी दुश्वारियां
Connect With Us: Twitter Facebook