Delhi Congress Protest : तानाशाही रवैया अपना रही केंद्र सरकार : कांग्रेस

0
120
Delhi Congress Protest : तानाशाही रवैया अपना रही केंद्र सरकार : कांग्रेस
Delhi Congress Protest : तानाशाही रवैया अपना रही केंद्र सरकार : कांग्रेस

सोनिया व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Delhi Congress Protest (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने 24 अकबर रोड पर एकत्रित होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस ने हल्का ल प्रयोग करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को वहां से हटा दिया और कुछ प्रमुख नेताओं को हिरासत में ले लिया। दरअसल कांग्रेस नेता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में आरोप पत्र दाखिल करने के खिलाफ विरोध जता रहे थे।

कांग्रेस का हर कार्यकर्ता संविधान की लड़ाई लड़ेगा

इस दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा और नरेन्द्र मोदी अगर यह सोचते है कि वे हमारे नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को डरा लेंगे तो उनकी भूल है। हमारा एक-एक कार्यकर्ता मजबूती के साथ इस लड़ाई को लड़ेगा। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता अपने आप को राहुल गांधी समझता है। हम हर वो चुनौती स्वीकार करने को तैयार है जिसके तहत अपने संविधान को मजबूत रख सके और उसकी रक्षा कर सकें। उन्होंने कहा कि आज देश के हालात ऐसे है जिसमें यदि कोई सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है तो तानाशाह भाजपा सरकार द्वारा उसे हर तरह से दबाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि हम न कभी किसी के दबाव में आए है और न दबाव में आऐंगे।

ईडी का प्रयोग कर सरकार विपक्ष को डरा रही

यादव ने कहा कि मोदी सरकार ईडी का इस्तेमाल करके न सिर्फ विपक्ष के नेताओं को डरा रही है बल्कि देश के संघीय ढ़ांचे पर भी कुठाराघात कर रही है। उन्होंने कहा कि ईडी भी मोदी और अमित शाह के इशारे पर काम करती है क्योंकि जब विपक्ष के नेता जिनके खिलाफ ईडी मुकद्मा दर्ज करती है और यदि वे नेता भाजपा में चले जाते है तो ईडी के केस हवाहवाई हो जाते है और वे बेकसूर होकर भाजपा के नेता हो जाते है। श्री यादव ने कहा कि ईडी के केसों में कन्वीक्शन रेट केवल 0.41 प्रतिशत है जो यह दर्शाता है कि ईडी विपक्ष के नेताओं को केवल बदनाम करने के लिए झूठ की बुनियाद पर केस तो बना देती है परंतु वे न्यायालयों में टिक नही पाते।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : बम की धमकी मिलने से दिल्ली में फिर हड़कंप