भिवानी : केन्द्रीय सहकारी बैंक से वरिष्ठ लेखाकार सरोज ग्रेवाल हुई सेवानिवृत्त

0
306
bank auditorium
bank auditorium
पंकज सोनी, भिवानी :
केन्द्रीय सहकारी बैंक के सभागार में वरिष्ठ लेखाकार सरोज ग्रेवाल सेवानिवृत्त हुई। उनकी सेवानिवृत्ति पर हरको बैंक के उप-महाप्रबंधक कुलदीप कौशिक विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सरोज ग्रेवाल को पगड़ी पहनाकर सम्मान किया तथा भविष्य के लिए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सेवानिवृत्ति समारोह में बैंक के महाप्रबंधक सुरेशपाल ने पुष्पगुच्छा देकर सम्मानित किया तथा उन्हें उपस्थित बैंक कर्मचारियों को बताया कि सरोज ग्रेवाल का कार्यक्रम बैंक में लगभग 29 साल का रहा बतौर महिला कर्मचारी इन्होंने अपना कार्य बड़े साहस, हिम्मत व ईमानदारी के साथ किया। उनकी सेवाकार्य प्रशंसनीय एवं सराहनीय रहा है। उन्होंने भविष्य के लिए बैंक में जरूरत पड़ने पर अपना मार्गदर्शन देते रहने बारे कहा तथा अच्छे स्वास्थ्य की कामनाएं की। इस अवसर पर बैक के विकास अधिकारी प्रियवृत छिल्लर, भीष्मचन्द शर्मा, विजय कुमार तंवर, सुरेश कुमार, राजेन्द्र शर्मा, जयबीर सिंह, मोहर सिंह, कुलदीप कुमार, जगदीश चन्द, ओमऋषि शर्मा, नरेश रानीवाल, प्रियन, राजेश, गजराज जोगपाल, ईश्वर सिंह, जयभगवान शर्मा, अनूप सिंह, दयानंद शर्मा इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित रहे।