Aaj Samaj (आज समाज),MLA Mahipal Dhanda,पानीपत : पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने शुक्रवार को गांव दीवाना व खलीला प्रहलादपुर में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसान हितैषी है। आज किसानों को उनकी फसलों के दाम उचित मूल्य पर दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत हर एक आदमी का 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य कार्ड बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों के स्वास्थ्य की चिंता की है।
शादी रजिस्टर्ड होते ही एक हफ्ते के अंदर पैसे बेटी के खाते में पहुंच जाते हैं
महिपाल ढांडा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत ही नहीं पूरे विश्व में नंबर एक पर चले हुए हैं। उन्होंने इतनी जन कल्याणकारी योजनाएं पूरे भारत में दे दी है कि जिन को अपनाकर पूरा भारतवर्ष और उसके आम नागरिक लाभ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार आज जब किसी भी परिवार में बेटी की शादी होती है तो 31 हजार का अनुदान देती है। अगर किसी विधवा की बेटी की शादी होती है तो 51 हजार रुपए और अगर किसी अनुसूचित परिवार की बेटी की शादी होती है तो उसमें 71 हजार का कन्यादान देकर हमारी बेटियों को सम्मानित करती है। इतना ही नहीं शादी रजिस्टर्ड होते ही एक हफ्ते के अंदर अंदर पैसे उस बेटी के खाते में पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और मनोहर सरकार ने सबका साथ सबका विकास पर बहुत काम किया है। बगैर भेदभाव के और बगैर खर्ची और बगैर पर्ची के नौकरियां दी हैं। योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं।
पात्र लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिया
पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उक्त दोनों गांवों में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और पात्र लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव पहुंच रही है और मौके पर ही आमजन को जहां योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, वहीं पात्र व्यक्तियों को मौके पर योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसके साथ-साथ आमजन द्वारा रखी गई समस्याओं को भी मौके पर ही निपटाया जा रहा है। उन्होंने स्कूली बच्चों को उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर शुगर मिल के प्रबंध निदेशक जगदीप सिंह भी उपस्थित रहे।