Aaj Samaj (आज समाज),MP Krishna Lal Panwar,पानीपत : राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने इसराना विधानसभा क्षेत्र के गांव अदियाना में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को हरियाणा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा में समुचित विकास किया जा रहा है। गांव के विकास को लेकर केंद्र व राज्य सरकार प्रतिबद्ध है । प्रदेश के गांवों में मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराई जा रही है। बिना किसी भेदभाव के हर क्षेत्र में विकास की झड़ी लगाई गई है। हर गांव को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि गांव के विकास को लेकर लेकर बड़े सत्र पर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने 11 लाख की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अदियाना में तीन कमरों में ग्रेनाइट फर्श लगाने की घोषणा की व दो कमरों में ग्रेनाइट फर्श के कार्य शुभारंभ करवाया। इस अवसर पर उनके साथ मतलौडा ब्लॉक समिति के अध्यक्ष सुरेंदर, बीडीपीओ और अन्य अधिकारी मौजूद थे।