Aaj Samaj (आज समाज), Central And State Government, मनोज वर्मा,कैथल:
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार गरीब की कल्पना को साकार कर रही है। पिछले 9 वर्षों के कार्यकाल में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में जहां आम जन के लिए अनेकों योजनाएं चलाकर उनका उत्थान किया है, वहीं देश की आधारभूत संरचना में भी बढ़ोतरी की है। आने वाली 23 जुलाई को कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर कुरुक्षेत्र लोकसभा की रैली का आयोजन किया जाएगा।
कैथल बीजेपी कार्यालय कपिल कमल में प्रेसवार्ता कर दी रैली की जानकारी
इस रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित केंद्र व प्रदेश का नेतृत्व शामिल होगा। सैनी बीजेपी कार्यालय कपिल कमल में रैली को लेकर प्रेसवार्ता कर रहे थे। सांसद ने कहा कि संसदीय क्षेत्र की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जन में भारी उत्साह है। केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस रैली का आयोजन किया जा रहा है। पिछले 9 वर्षों में पूृरे देश में हर क्षेत्र में काम हुआ है।
गरीब को मजबूती देने के साथ-साथ आपार विकास हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का नाम विश्व पटल पर चमकाया है। देश की 140 करोड़ की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहती है और आने वाले समय में उन्हें 400 से ज्यादा सीटें दिलाकर देश के प्रधान सेवक की बागडोर तीसरी बार सौंपने को तैयार है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश में क्षेत्रवाद तथा परिवार वाद को खत्म करने का काम किया गया है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में प्रदेश के युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं। समूचे लोकसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को पूरा करने का काम किया गया है। कुरुक्षेत्र में आयुष विश्वविद्यालय, कैथल में महर्षि वाल्मीकि संस्कृत महाविद्यालय, मैडिकल कॉलेज, रेलवे अंडरपास व ऑवर ब्रिज, राजमार्गों का निर्माण जैसे अनेकों परियोजनाओं को पूरा किया गया है। इसके साथ-साथ अन्य विकासात्मक कार्य भी निरंतर करवाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से 23 जुलाई को लोकसभा रैली में पहुंचने का आह्वïान भी किया है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, जिला महामंत्री सुरेश संधु, सुरेश गर्ग नौच, शिशपाल जिंदल, भीमसेन अग्रवाल, मुनीष कठवाड़, सुभाष हजवाना, राजपाल तंवर, रामपाल राणा, कृष्ण पिलनी, बलविंद्र जांगड़ा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Karnal Suicide Case : नहर में कूदकर सुसाइड कर रहा हूं, वीडियो बनाकर भाई के पास भेजी
यह भी पढ़ें : Mahendragarh Government Women’s College : महिला कॉलेज की छात्राओं ने विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में लहराया परचम