Center will now respond why Shah Faisal is not given permission to go Harvard: शाह फैसल को हार्वर्ड नहीं दिए जाने पर केंद्र देगी अब जवाब

0
248

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट के अध्यक्ष व पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने केंद्र सरकार के खिलाफ याचिका दायर की थी जिस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा है। बता दें कि शाह फैसल को विदेश जाने से रोक दिया गया था। उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से वापस श्रीनगर भेजा गया था। इस पर कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा और कहा कि अगली सुनवाई पर केंद्र सरकार अपना जव ाब दे। इस मामले अलगी सुनवाई शुक्रवार को होगी। बता दें कि बीते बुधवार को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर शाह फैसल को हिरासत में ले लिया था। शाह फैसल जब विदेश जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्होंने रोक लिया और हिरासत में लिया। शाह फैसल ने इसके बाद याचिका दायर कर इसे चुनौती दी, जिसपर अब केंद्र सरकार से जवाब मांगा गया है।