Punjab News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे केंद्र : वड़िंग

0
43
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे केंद्र : वड़िंग
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे केंद्र : वड़िंग

लोकसभा में गूंजा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के वायरल वीडियो का मुद्दा

सांसद वड़िंग बोले पूरे देश के लिए समस्या है ऐसे खूंखार अपराधी

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़/नई दिल्ली : पंजाब व राजस्थान की जेल में बनाए गए व वायरल हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के वीडियो का मुद्दा लोकसभा में भी गूंजा। ज्ञात रहे कि पिछले दिनों कोर्ट में सौंपी गई जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ था कि लॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो पंजाब की जेल में बनाया या था जबकि दूसरे वीडियो राजस्थान की जेल में बनाया गया था।

इस पर लोकसभा में बोलते हुए पंजाब के लुधियाना से सांसद और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने शुक्रवार को लोकसभा में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई मामले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। राजा वड़िंग ने लारेंस के खिलाफ केंद्र से तत्काल कार्रवाई की मांग की। राजा वड़िंग ने लोकसभा में कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सिर्फ पंजाब के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए समस्या बन गया है।

गैंगस्टर ने बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेता को भी जान से मारने की धमकी दी थी, यहां तक की उसके शूटरों ने अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग भी कराई थी। ऐसे में केंद्र सरकार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने भी सरकार पर साधा था निशाना : गत दिनों रिपोर्ट सामने आने के बाद दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह मूसेवाला ने पंजाब और केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि जेल अपराधियों की शरण स्थली बनकर रह गई हैं जबकि सरकारें इनको संरक्षण दे रहीं हैं। ज्ञात रहे कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई मुख्यारोपी है।