कहा, धान सीजन शुरू होने को कुछ दिन जबकि केंद्र सरकार ने पिछले सीजन का चावल नहीं उठाया
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : धान सीजन शुरू होने से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वे प्रदेश में पड़े अतिरिक्त चावल का उठान शीघ्र करे । मान ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों ने अभी तक चावल का उठान नहीं किया है जिससे आगामी सीजन के दौरान व्यापारियों को समस्या का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) से चावल की आपूर्ति के लिए आवश्यक स्थान सुनिश्चित करने के निर्देश देने के लिए केंद्रीय खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री से निजी हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि राज्य में खरीफ मार्केटिंग सीजन 2024-25 के दौरान धान/चावल की खरीद निर्विघ्न रूप से की जा सके।
सीएम ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र
प्रदेश की चिंता से रुबरु करने के लिए सीएम ने केंद्रीय खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में सीएम ने एफसीआई के पास आपूर्ति के लिए स्थान की कमी से संबंधित मुद्दा उठाया है। मुख्यमंत्री ने अफसोस जताया कि एफसीआई के पास विशेष रूप से मई से अब तक गंभीर रूप से स्थान की कमी है।
जिसके कारण राज्य के राइस मिलरों को केंद्रीय पूल में एफसीआई को खरीफ मार्केटिंग सीजन 2023-24 के चावल की आपूर्ति करने में रुकावट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के राइस मिलरों में आगामी खरीफ सीजन 2024-25 के दौरान स्थान की कमी को लेकर भी चिंता पैदा हो गई है।
प्रदेश सरकार लगातार उठा रही जगह कमी का मुद्दा
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र के पास स्थान की कमी का मुद्दा लगातार उठा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पंजाब से गेहूं और धान के अतिरिक्त रैक भेजकर इस समस्या के त्वरित समाधान की मांग की है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है कि पहले बचे हुए चावल जल्द से जल्द एफसीआई को पहुंचाए जाएं, ताकि खरीफ मार्केटिंग सीजन 2024-25 के दौरान एफ.सी.आई. के पास स्थान की उपलब्धता की समस्या का सुचारू रूप से समाधान किया जा सके।
ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश को अपराध व नशा मुक्त बनाना है : आईजीपी
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना मेरा लक्ष्य : सीएम