Delhi Pollution update : दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराए केंद्र: गोपाल राय

0
176
Delhi Pollution update : दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराए केंद्र: गोपाल राय
Delhi Pollution update : दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराए केंद्र: गोपाल राय

प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने केंद्रीय मंत्री से की अपील

राजधानी दिल्ली में कम नहीं हो रहा प्रदूषण, बेहद खराब स्थिति में एक्यूआई

Delhi Pollution update  (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के लिए प्रदूषण की समस्या लगातार गहराती जा रही है। यहां पर पिछले कई दिन से एक्यूआई 400 के आसपास बना हुआ है। इसके चलते हवा की गुणवत्ता सांस लेने के लिए भी सही नहीं है। जिसका असर दिल्लीवासियों की सेहत पर साफ तौर दिखाई दे रहा है। अस्पतालों में खांसी, एलर्जी के रोगियों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने भी यह साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में प्रदूषण से किसी तरह की राहत की संभावना नहीं है।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : कांग्रेस को चब्बेवाल में झटका, कुलविंदर रसूलपुर आप में शामिल

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : सुखबीर बादल को बचाने में जुटा शिअद : जागीर कौर

दूसरी तरफ दिल्ली सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन परिणाम लगभग शून्य के बराबर है। गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए कृत्रिम बारिश कराने की अनुमति देने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मैं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे अधिकारियों के साथ बैठक के लिए समय निकालें और दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने की अनुमति दें।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हाईवे पर लोगों को फंसाकर लूटती थी महिला, साथियों सहित काबू

ये भी पढ़ें : Ludhiana Crime News : शिवसेना नेताओं के घर हमले के चार आरोपी काबू

प्रदूषण रोकने के लिए उठा रहे जरूरी कदम

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। साथ ही केंद्र सरकार से कृत्रिम बारिश कराने का भी अनुरोध किया है। दिल्ली में मंगलवार को लोगों ने जहरीली हवा में सांस ली। कुछ इलाकों में हवा की गुणवत्ता (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी के करीब पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को सुबह नौ बजे 384 एक्यूआई था।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए बुधवार से राजधानी में लोगों को खुले में कूड़ा जलाने से रोकने के लिए जागरूक किया जाएगा। सर्दी नजदीक आने के कारण आग जलाने की घटनाएं और बढ़ जाएंगी, जो चिंताजनक है। गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम सहित अन्य नागरिक एजेंसियों की 588 टीमें दिल्ली में कूड़ा जलाने की घटनाएं रिपोर्ट करेंगी।

ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश सरकार सुधारेगी खेतों की मिट्टी की सेहत

दीवाली के बाद बिगड़े हालात

राजधानी दिल्ली की हवा में पिछले करीब 20 दिन से प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। सबसे बुरे हालात दीवाली के बाद शुरू हुए हैं। लोगों ने सरकार की अपील को न मानते हुए नियमों को ताक पर रखकर खूब आतिशबाजी की। इसके चलते दीवाली के बाद से एक्यूआई लगातार 400 के आसपास पहुंच रहा है। हालांकि इसको देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भी सख्त टिप्पणी की है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पुख्ता करे कनाडा सरकार : शिअद

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : मतलब प्रस्त नेताओं को सबक सिखाएं : सीएम