आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
पराली से होने वाले वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पंजाब की ओर से केंद्र सरकार को दिए प्रस्ताव के लिए एक अहम खबर सामने आई है। केंद्र ने आम आदमी पार्टी के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।
पंजाब सरकार ने भेजा था प्रस्ताव
बता दें कि एयर क्वालिटी कमीशन को पंजाब सरकार ने एक प्रस्ताव भेजा था। इसमें परली न जलाने वाले किसानों को प्रति एकड़ जमीन के 2500 रूपए देने की बात कही गई थी। इस प्रस्ताव में कहा गया था कि किसनों को दी जाने वाली राशि में 1500 रुपए केंद्र सरकार को देने चाहिए। वहीं पंजाब व दिल्ली सरकार 500-500 रूपए देगी। गौरतलब है कि धान की फसल की कटाई के बाद पराली जलाने का सिलसिला शुरू हो जाता है।
पराली न जलाने के लिए प्रोत्साहन
इसके चलते वायु प्रदूषण बढ़ जाता है। इस समस्या से निजात पाने और किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा यह प्रस्ताव दिया गया था। हालांकि इस प्रस्ताव को केंद्र ने ठुकरा दिया है।
ये भी पढ़ें : पोषण माह के दौरान पानीपत के ददलाना में निकाली गई जागरूकता रैली
ये भी पढ़ें : प्रोफेसर दलजीत कुमार को राज्य स्तरीय हरियाणा भीम रत्न अवार्ड से नवाजा गया
ये भी पढ़ें : स्काउट्स के छात्रों व इन्चार्ज को किया सम्मानित
ये भी पढ़ें : श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी की ओर से दशहरा उत्सव मनाने के लिए बंगा में श्री हनुमान ध्वजा स्थापित की
Connect With Us: Twitter Facebook