Center issued warning to 16 states regarding locust group: केंद्रने टिड्डियों के दल को लेकर 16 राज्यों को चेतावनी जारी किया

0
287

पाकिस्तान से आए टिड्डियों के दल ने भारत में कई राज्यों की फसलों के बहुत नुकसान पहुंचाया है। यह टिड्डी दल राजस्थान से होतेहुए पंजाब, मध्यप्रदेश में फसलों को तबाह कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र ने मरुस्थलीय टिड्डियों के झुंड को लेकर चेतावनी जारी की है। इस साल यह देश की कृषि के लिए एक गंभीर खतरा है। पंजाब, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वनस्पति और फसलों को यह टिड्डियों का दल बहुत नुकसान पहुंचा चुका है। टिड्डियों के दल के संबंध में केंद्र सरकार ने 16 राज्यों को चेतावनी जारी की है। खाद्य और कृषि संगठन की मरुस्थलीय टिड्डियों को लेकर जारी सूचना सेवा बुलेटिन के अनुसार टिड्डियां एक दिन में 150 किलोमीटर तक उड़ सकती हैं और एक वर्ग किलोमीटर का झुंड एक दिन में 35,000 लोगों के बराबर का भोजन चट कर सकते हैं। सरकार ने कीटनाशकों के छिड़काव के लिए 11 नए निगरानी स्टेशनों की स्थापना के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टरों के एक बेड़े को तैयार किया है और इनसे निपटने के लिए नए उपकरणों को आयात कर रही है। महाराष्ट्र के गोंदिया, नागपुर और अमरावती जिलों में टिड्डियों के झुंडों ने संतरे, आम के बागों और धान के खेतों को नुकसान पहुंचाया है। बुधवार दोपहर मध्यप्रदेश से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में घोरावल में टिड्डियों के एक झुंड ने प्रवेश किया और जिले के कई गांवों में फसलों को नुकसान पहुंचाया। जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने कहा, ह्यनुकसान ज्यादा नहीं था क्योंकि ज्यादातर सब्जियों और अन्य फसलों की कटाई हो चुकी थी। आगरा में किसानों ने गुरुवार को तब राहत की सांस ली जब टिड्डियां राजस्थान के दौसा से राजस्थान के भानुगढ़ की ओर चली गईं।