आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Centenary Years of Guru Sudarshan Lal: सोमवार को गुरू सुदर्शन लाल के शताब्दी वर्ष पर श्री श्वेताम्बर जैन सभा अग्रवाल मण्डी ने प्रभात फेरी निकाली। गौतम जैन संजय जैन ने बताया 4 अप्रैल 2022 से राष्ट्रीय जैन सन्त सुदर्शन लाल जी महाराज का 100 वा शताब्दी वर्ष शुरू हो रहा 4 अप्रैल 2023 तक राष्ट्रीय संत श्री सुदर्शन लाल जी महाराज का 100 वा सताब्दी वर्ष बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसके शुभारम्भ पर अग्रवाल जैन स्थानक से प्रभात फेरी शुरू होकर जी टी रोड़ गीता कॉलोनी, रेलवे रोड़ होती हुई अग्रवाल मण्डी में संपन्न हुई व स्थानक में प्रवचन हुए। जैन स्थानक में हर महीने एक घंटे का जाप होगा। Centenary Years of Guru Sudarshan Lal
जनहित में चलेंगे ये कार्य्रकम
अलग अलग जगह ब्लड कैम्प लगाए जाएंगे। अलग – अलग गांव व कॉलोनियों में फ्री आँखों के कैम्प, हेल्थ कैम्प आँखों के फ्री ऑपरेशन कराए जाएंगे, हर रविवार को भण्डारा लगाया जाएगा। पानीपत में जहाँ जरूरत होगी वाटर कूलर लगाए जाएंगे। बेरोजगार युवकों को रोजगार दिया जाएगा। जैन समाज की हर जरूरत मंद बेटी की शादी में सहयोग दिया जाएगा, विकलांग कैम्प लगाए जाएंगे, जिसमें जिसमें दिव्यांगों को फ्री कृत्रिम अंग व्हीलचेयर बैसाखी हाथ रिक्शा व जरूरत का सामान मुहैया कराया जाएगा। Centenary Years of Guru Sudarshan Lal
सभी स्थानको में प्रवचन होंगे
सुबह 8 बजे से 10 बजे तक सभी स्थानको में प्रवचन होंगे व उसके पश्चात भण्डारा लगाया जाएगा तथा जप तप सामयिक व्रतों के द्वारा गुरुदेव के प्रति श्रद्धा व्यक्त की जाएगी व गुणगान किया जाएगा। ये प्रोग्राम पूरे वर्ष चलेंगे व पूरा शताब्दी वर्ष बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ पूरे उत्तर भारत में मनाया जाएगा व गुरु भगवन्तों को समर्पित किया जाए। प्रभात फेरी में सैकड़ों नागरिक व बच्चों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। इस मौके पर गौतम जैन, जगदीश जैन, सुभाष जैन, विजय जैन, सुरेन्द्र जैन, नरेश जैन, संजय जैन, राजिन्दर जैन, नरेश जैन, प्रवीन जैन, रामप्रसाद जैन, श्रीपाल जैन, आशीष जैन, आदिश जैन, अमित जैन, मोहित जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। Centenary Years of Guru Sudarshan Lal
Read Also : अकबर-बीरबल : स्वर्ग की यात्रा Journey To Heaven
Read Also : गर्मियों में हेल्दी और फिट रहने के टिप्स Healthy And Fit In Summer