आदमपुर में भव्य जीत के साथ भव्य बने विधानसभा के सबसे युवा विस सदस्य : मनोहर लाल

0
355
Celebration of BJP victory with workers
Celebration of BJP victory with workers
  • विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं के साथ मनाया भाजपा जीत का जशन
  • आठ सालों में आदमपुर में विकास कार्यो पर खर्च किए 600 करोड़ रूपये
  • दो सालों में लम्बित विकास कार्यो को तथा लोगों की आशा के अनुरूप होगा विकास

प्रवीण वालिया, करनाल :
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आदमपुर में भव्य विश्रोई ने भव्य जीत के साथ विधानसभा के सबसे युवा विस सदस्य होने का गौरव भी हासिल किया है। इस जीत के साथ इस हल्के के पिछड़ेपन को दूर करके लोगों की आशा के अनुरूप विकास कार्य करवाएं जाएगें। हालांकि सरकार ने पिछले आठ सालों में विकास कार्यो पर 600 करोड़ रूपये का बजट खर्च किया है और आने वाले दो सालों में हल्के के सभी लम्बित विकास कार्यो को पूरा किया जाएगा।

कार्यकर्ताओं के साथ मनाया भाजपा जीत का जशन

मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को देर सायं करनाल लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में आदमपुर में भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्रोई की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सांसद संजय भाटिया, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद, जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, सुनील गोयल, जिला कोषाध्यक्ष बृज गुप्ता, सी.डिप्टी मेयर राजेश अग्गी, भाजपा नेता भगवान दास अग्गी, मंडलाध्यक्ष जशपाल वर्मा, सुनील गुप्ता, श्याम सिंह चौहान, प्रवीन लाठर, ईलम सिंह, रघुमल भट्ट, नगर पार्षद, भाजपा नेत्री मीना चौहान, मेघा भंडारी, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की आदमपुर में हुई जीत का जश्र मनाया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं का मूंह मीठा करवाया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर नाचकर अपनी खुशी का इजहार भी किया।

विधानसभा के अंदर बहुत बड़ा परिवर्तन

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी की बड़ी जीत हुई है। इस हल्का में भव्य बिश्रोई ने भव्य जीत हासिल करके विधानसभा क्षेत्र में सबसे युवा विस सदस्य होने का गौरव भी हासिल किया है। इससे पहले उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सबसे युवा विधानसभा सदस्य थे। इस जीत का सारा श्रेय आदमपुर की जनता, भाजपा व जजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जाता है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और आदमपुर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आदमपुर की जनता के प्रयासों से अब भाजपा की सीटें 40 से बढक़र 41 हो गई है, जबकि कांग्रेस की सीटें 31 से घटकर 30 रह गई है। इस जीत के साथ विधानसभा के अंदर बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है।

लोगों की आशा के अनुरूप होगा विकास

उन्होंने एक प्रश्र का जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक हल्के का सामान रूप से विकास किया है। सरकार ने आदमपुर में भी पिछले आठ सालों में लगभग 600 करोड़ रूपये विकास कार्यो पर खर्च किए है और आने वाले दो सालों में सभी लम्बित विकास कार्यो को पूरा किया जाएगा और लोगों की आशा के अनुरूप विकास कार्य किए जाएगें। उन्होंने कहा कि हल्के में विधायक की मेहनत मायने रखती है और विधायक कितना आगे बढक़र अपने हल्के का विकास करवा पाता है। इस सरकार ने विकास कार्यो में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस सरकार ने आदमपुर में कॉलेज का निर्माण, रेलवे अंडर बाईपास, नहरी पानी, रिमोडलिंग के कार्य सहित अन्य छोटी और बड़ी परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया है। इस क्षेत्र में कांग्रेस ने पिछड़ेपन को दूर करने का प्रयास नहीं किया। अब लोगों की आशा के अनुरूप भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्रोई के साथ मिलकर हल्के का चहुँमुखी विकास कार्य करवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें :व्हील चेयर क्रिकेट कुंभ उदयपुर में

Connect With Us: Twitter Facebook