आज समाज डिजिटल, अंबाला :
Celebration For Shahzada Film: कार्तिक और कृति सेनन ने शहजादा फिल्म को लेकर मनाया जश्न बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म शहजादा को लेकर काफी चर्चा में हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह जोड़ी पहले भी आनस्क्रीन अपनी फिल्म लुका छुपी में एक साथ नजर आ चुकी है। फिल्म लुका छुपी को 3 साल पूरे हो चुके हैं।
Read Also : उर्मिला मातोंडकर ने गाना ‘छम्मा छम्मा’ को लेकर किया चौंकाने वाले खुलासा Song ‘Chamma Chamma’
इस फिल्म के 3 साल पूरे होने पर दोनों स्टार्स ने जश्न मनाया। फिल्म लुका छुपी को 1 मार्च को 3 साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे फिल्म में नजर आए दोनों कलाकारों ने शहजादा के सेट पर फिल्म लुका छुपी के 3 साल पूरे होने का जश्न मनाया। कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अभिनेत्री कृति सेनन के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं।
शेयर की हुई तस्वीरों में पहली तस्वीर में दोनों कलाकार मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर में कृति कार्तिक की होठों पर अपनी उंगली रख उन्हें चुप कराते हुए नजर आ रही हैं, जो कि फिल्म का सिग्नेचर पोज भी है। इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, आपके गुड्डू और रश्मि आज भी साथ हैं। शहजादा के सेट पर लुका छुपी के 3 साल का जश्न मनाते हुए। साल 2019 में आई फिल्म लुका छुपी का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया, जबकि इसे मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया था।
इस फिल्म में टीवी रिपोर्टर विनोद (गुड्डू) कुमार शुक्ला की कहानी को दिखाया गया है, जिसका किरदार अभिनेता कार्तिक आर्यन द्वारा निभाया गया। जबकि उनकी इंटर्न रश्मि त्रिवेदी के किरदार में अभिनेत्री कृति सेनन नजर आई थीं। एक साथ काम करते हुए गुड्डू और रश्मि एक-दूसरे को प्यार करने लगते हैं। लेकिन शादी का फैसला लेने से पहले वह 20 दिनों तक लिव- इन- रिलेशनशिप में रहने की कोशिश करते हैं। वर्क फ्रंट की अगर बात की जाए तो कृति और कार्तिक अब जल्द ही दूसरी फिल्म शहजादा में नजर आने वाले हैं।
Celebration For Shahzada Film
Read Also : जल्द ही एक साथ मूवी में नजर आएंगे रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर Ranbir-Shraddha Share Screen
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…