इंडिया न्यूज, हरियाणा

Celebration for Repealation of Laws: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुपर्व के मौके पर 19 नवंबर को देशभर के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। शुक्रवार के दिन यानी गुरुपर्व के दिन मोदी ने जैसे ही तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया, देशभर के किसान खुशी से झूम उठे।

वहीं ऐलान होते ही दिल्ली के सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर पिछले एक साल से डटे किसान खुशी से झूम उठे। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर गले-मिल रहे हैं। सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर कई किलोमीटर एरिया में किसानों के टेंट लगे हुए हैं। यह किसानों की जीत इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो चुकी है। किसानों ने अपने टेंट में ही जश्न मनाना शुरू कर दिया। (Celebration for Repealation of Laws)

Also Read : All Three Agricultural Laws Back किसानों की जीत इतिहास के पन्नों में दर्ज

नौ बजे शुरू हुआ संबोधन (Celebration for Repealation of Laws)

पीएम का संबोधन सुबह नौ बजे शुरू हुआ और यह कोरोना के दौर में उनका ग्याहरवां संदेश था। पीएम ने कहा, कृषि में सुधार के लिए सरकार तीनों कानून लाई थी ताकि छोटे किसानों को और ताकत मिल सके।

पीएम ने गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव की दी बधाई (Celebration for Repealation of Laws)

पीएम ने अपने संबोधन की शुरूआत श्री गुरु नानक देव जी के पवित्र प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि वह विश्व भर में सभी लोगों व देशवासियों को गुरु पर्व की बधाई देते हैं। उन्होंने कहा, यह भी सुखद है कि श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर अब फिर से जनता के दर्शनार्थ खुल गया है। इसके बाद उन्होनें कृषि के तीनों कानूनो को वापिस लेने कि बात कही ।

(Celebration for Repealation of Laws)

Read Also : All Three Agricultural Laws Back कानून रद करने की क्या ये रहेगी प्रक्रिया

Connect With Us:-  Twitter Facebook