नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र (डीएसीई) व अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ द्वारा संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (एनएलएसआईयू), बैंगलोर के प्रोफेसर जी हरगोपाल ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि संविधान दिवस मनाना प्रत्येक नागरिक के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं का देश है और हमें खुशी है कि हमारे विश्वविद्यालय में देश के लगभग सभी राज्यों के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। उन्होंने बताया कि किस तरह से देश संविधान का पालन करते हुए प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने सभी को मौलिक अधिकारों व कर्त्तव्यों को जानने के लिए प्रेरित किया।
संविधान की प्रस्तावना का किया वर्णन
विश्वविद्यालय में डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के समन्वयक डॉ. अंतरेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के महत्त्व से प्रतिभागियों को अवगत कराया। प्रो. जी हरगोपाल ने कहा कि संविधान पढ़ना डॉ. भीमराव अंबेडकर का सम्मान करने का सबसे अच्छा तरीका है। उन्होंने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करने पर डॉ. अंबेडकर के दृष्टिकोण पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि डॉ. अम्बेडकर की भूमिका न केवल आरक्षण के कार्यान्वयन की है, बल्कि उनकी प्रमुख भूमिका नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम की शुरुआत करके और प्रस्तावना के लिए महानतम मूल्यों को पेश करके सामाजिक परिवर्तन है।
प्रो. हरगोपाल ने सामूहिक शांति और समृद्धि के लिए सामाजिक जिम्मेदारी के साथ स्वतंत्रता का उपयोग करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के विद्यार्थियों ने सक्रिय प्रतिभागिता की। केंद्र के विद्यार्थी केशव ने संविधान की प्रस्तावना का वर्णन किया। सुश्री अम्बिका और शक्ति ने मौलिक अधिकारों और कर्त्तव्यों का पाठ किया। इसी क्रम में सुश्री निशा, सुश्री रितु, सुश्री सुषमा, सुश्री असिन, सुश्री प्रियंका और बिरजू ने ‘सी यू इन द कोर्ट‘ नामक नाटक का मंचन किया। सुश्री कुसुमलता और सुश्री असिन ने संविधान पर गीत गाए हैं। कार्यक्रम का संचालन सुश्री सिमरन एवं आशीष ने किया।
इस अवसर पर अन्य संकाय सदस्य व विद्यार्थी रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रो. विकास वेनीवाल, प्रो. पवन कुमार मौर्य, डॉ. टी. लोंगकोई, राकेश मीणा, डॉ. शाहजहां, डॉ. मुलाका मारूति, डॉ. रविंदर सिंह, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. सुमित कुमार, डीएसीई के संकाय सदस्य, बिनय कृष्ण पाल, मोहिंदर पाल पुनिया और सोमनाथ मैती व प्रीति शर्मा सहित अन्य संकाय सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें :पुलिस ने एमबीबीएस छात्रों को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम में जाने से रोका
ये भी पढ़ें : वाहन चोरी का एक आरोपी गिरफतार, चोरी की 2 मोटर साईकिल बरामद
ये भी पढ़ें : एक महिला ने चुनाव नतीजों में रिकॉर्ड तोड़ मत हासिल कर दिखाया अपनी जीत का दम