चण्डीगढ़

Punjab News:श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मनाया

चंडीगढ़/सुल्तानपुर लोधी(आज समाज )। यूथ अकाली दल के अध्यक्ष सरबजीत सिंह झिंझर की अगुवाई में यूथ अकाली दल ने आज श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर ‘मेरी दस्तार मेरी शान’ मुहिम के तहत पूरे पंजाब में 20 से ज्यादा जगहों पर ‘दस्तारों के लंगर’(मुफ्त दस्तार बांधने के कैंप) लगाकर मनाया। सुल्तानपुर लोधी स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा बेर साहिब, सुल्तानपुर लोधी में दस्तार कैंप में •ााग लेने के दौरान सरबजीत सिंह झिंझर ने कहा यह मेरा सौ•ााग्य है कि मैं श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर इस ऐतिहासिक स्थान पर नतमस्तक हो सका।

उन्होने कहा आज जब पूरा देश दुनिया •ार से नानक नाम लेवा संगत इस प्रकाश पर्व को मना रही है, तो वहीं गुरु नानक साहिब ने स्वयं हमसे पूरे पंजाब में ‘दस्तार के लंगर’ का आयोन करने की सेवा ली है। झिंझर ने कहा,‘‘ मेरी दस्तार मेरी शान’’ हमारे नौजवानों को सिख धर्म और इसके मूल्यों को वापिस लाने के लिए हमारी प्रमुख पहल है। दस्तार हमारे गुरु साहिब द्वारा हमें दिया गया गौरवा और पहचान है एवं हमें इसे सं•ाालने और बढ़ावा देने की आवश्कता है।

मैं यूथ अकाली दल की अपनी बेहद प्र•ाावशाली एवं मेहनती टीम के साथ पिछले डेढ़ सालों से इस मुहिम को चला रहा हूं एवं हमें पंजाब के लोगों द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जिसके तहत यह पहली पहल है , जहां हमारी टीमें इन राजनीतिक रैलियां, खेल समागम, एवं इन ऐतिहासिक धार्मिक समागमों में आने वाले लोगों के लिए मुफ्त दस्तार कैंप का आयोजन करती है।

यूथ अकाली दल के अध्यक्ष झिंझर ने कहा आज •ाी हमें पूरे पंजाब से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, हमारे कैंपों में 10 हजार से ज्यादा दस्तार बांधी गई हैं। यहां सुल्तानपुर लोधी में लोग हमारे कैंप में स्वयं आए एवं हमें उन्हे पग बांधने के लिए कहा। उन्होने कहा कि बहुत सारे नौजवानों ने हमारे साथ वादा किया है कि वह अब नियमित तौर पर पग बांधना शुरू करेंगें।

अमृतसर साहिब में •ाी हमारी टीम को बहुत जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली , जहां विदेशियों ने •ाी कैंप में पहुंचकर दस्तार बांधने का अनुरोध किया। हमारी संस्कृति को दुनिया के साथ साझा करते हुए बहुत खुशी होती है। यूथ अकाली नेता ने खासतौर पर इस पवित्र दिन पर सिख परंपराओं तथा मूल्यों को सुरक्षित करने के महत्व पर •ाी जोर दिया। उन्होने अपनी सांस्कृतिक पहचान को आगे बढ़ाने के लिए नौजवान कार्यकर्ताओं के उत्साह एवं समर्पण की सराहना की। यूथ अकाली दल लगातार पंजाब में ऐसे दस्तार सजाने के कैंप लगाकर सिख पहचान एवं समाज सेवा को लगातार बढ़ावा देता आ रहा है।

झिंझर ने बताया कुल मिलाकर पंजाब में 24 एवं हरियाणा में एक कैंप वि•िान्न जगहों पर लगाए गए-गुरुद्वारा बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी, श्री दरबार साहिब अमृतसर, तख्त श्री दमदमा साहिब ,पठानकोट, तरनतारन, श्री दुखनिवारण साहिब जालंधर, नवांशहर, मोहाली, रूपनगर,रोपड़, श्री मुक्तसर साहिब, फतेहगढ़ साहिब , खन्ना, पटियाला, •ावानीगढ़, बरनाला, मानसा, अबोहर, फिरोजपुर, लुधियाना, मोगा, फरीदकोट, खन्ना एवं गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब पंचकूला में यह शिविर लगाए गए और गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने आए श्रद्धालुओं को दस्तार बांधी गई।

नाडा साहिब पंचकूला में रविंदर सिंह खेडा एवं मनजीत सिंह की विशेष कोशिशों के कारण ही यह शिविर लगाए गए। शिरोमणी अकाली दल की वरिष्ठ लीडरशीप ने •ाी इन कैंपों में हिस्सा लिया, अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह •ाूंदड़ ने गुरुद्धारा श्री अंब साहिब मोहाली में लगाए गए कैंप में •ााग लिया एवं डा. दलजीत सिंह चीमा ने पंचकूला एवं रूपनगर में लगाए गए दस्तार के लंगरों में •ााग लेकर नौजवानों को प्रोत्साहित किया।

Rohit Rohilla

Recent Posts

Chandigarh News: डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण कैंप का किया आयोजन

Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…

7 hours ago

Chandigarh News: पंजाब के राज्यपाल ने प्रयागराज से ऐतिहासिक स्वामित्व योजना कार्यक्रम में लिया वर्चुअली भाग।

Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…

7 hours ago

Chandigarh News: रोड पर बारिश के पानी की निकासी के लिए लगाए गए ढक्कन भी टूटने लगे

Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…

7 hours ago

Chandigarh News: एसडी कॉलेज के जेंडर चैंपियंस क्लब ने जेंडर सेंसिटाइजेशन वर्कशॉप का किया आयोजन

Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…

7 hours ago

Chandigarh News: सड़क सुरक्षा फोर्स तथा फायर ब्रिगेड की समझदारी से टला बड़ा हादसा

Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…

7 hours ago

Chandigarh News: मार्बल मार्केट में लगी आग से चार दुकानें जली

Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…

8 hours ago