राज चौधरी, पठानकोट :
भाजपा जिला पठानकोट द्वारा भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस को जिला अध्यक्ष विजय शर्मा की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कैंपवेल रोड नियर काली माता मंदिर में मनाया गया। जहां आए हुए कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारतीय जनता पार्टी के फाउंडर मेंबरों में से एक थे। जनसंघ के पहले अधिवेशन में उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि अगर मुझे एक दीनदयाल और मिल जाए तो में हिंदुस्तान की राजनीति का नक्शा बदल दूंगा। ऐसे कर्मठ कार्यकर्ता थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी। सारी उम्र प्रचारक का जीवन जीते हुए उन्होंने भारतीय जनसंघ भारतीय जनता पार्टी नाम को आगे बढ़ाया और सन 1952 के पहले इलेक्शन में ही तीन लोक सभा सीटों पर जीत दर्ज कराई और भारतीय जनसंघ अपने वोट प्रतिशत के कारण पहली बार में ही रजिस्टर राजनीतिक पार्टी बन गया। ऐसे कर्मठ योद्धा की जयंती पर उन्हें शत शत नमन हैं।
इसके बाद सभी आए हुए कार्यकतार्ओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की फोटो पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया। सभा में जिला महामंत्री विनोद धीमान, सुरेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष, नरेश वडेरा ,सुदेश वर्मा, एससी मोर्चा के अध्यक्ष जोगिंदरशील, नॉर्थ मंडल के अध्यक्ष शमशेर ठाकुर, साउथ मंडल के अध्यक्ष रोहित पुरी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमन शर्मा, ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री विक्की वर्मा, सोशल मीडिया इंचार्ज बिंदा सैनी, अरुण महाजन ,हरजीत काला ,संजीव अली, पवन डिप्लो, जिला प्रवक्ता योगेश ठाकुर,अशोक मेहता ,राजू शर्मा, मधु रैना इत्यादि मौजूद थे
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.