भिवानी : गुरू द्रोणाचार्य कैप्टन हवासिंह की 21वीं पुण्यतिथि मनाई

0
393

पंकज सोनी, भिवानी :
स्थानीय भीम स्टेडियम में गुरू द्रोणाचार्य कैप्टन हवासिंह की 21वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर बॉक्सिंग के खिलाड़ी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। कार्यक्रम के दौरान फूल मालाएं व गुलाब की पुंखड़ीयां चढ़ा कर श्रद्धांजली अर्पित की। भिवानी को मिनी क्युबा बनाने वाले कैप्टन हवासिंह की ही देन है। इस अवसर पर भीम अवार्डी संजय श्योराण, महासचिव प्रीतम दलाल, विनोद भारतीय, रविन्द्र, नरेन्द्र, सज्जन, जयभगवान, अंतर्राष्ट्रीय बाक्सर नुपुर, वर्ल्ड मैडलिस्ट नमन, अक्षय व सचिन आदि उपस्थित रहे।